
‘बाहुबली’ सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘राधे श्याम’ को सिनेमाघरों में रिलीज होते से ही झटका लग गया है। रिलीज के दिन ही फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई। इसके साथ ही अनुपम खेर स्टारर द कश्मीर फाइल्स भी पायरेसी का शिकार हो गई है। दोनों ही फिल्में 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं थीं।
दोनों मूवीज का ओपनिंग डे कलेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार द कश्मीर फाइल्स ने 3.55 करोड़ का रुपए का ओपनिंग डे कलेक्शन किया है। वहीं राधे श्याम ने हिंदी बेल्ट में 4.5 करोड़ का ओपनिंग बिजनेस किया है। फिल्म के लीक होने के बाद मेकर्स को तगड़ फटका लग सकता है, जिसका असर आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस की कमाई पर दिखाई देगा।
कई भाषाओं में रिलीज हुई प्रभास की फिल्म
‘राधे श्याम’ 11 मार्च को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है। इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। 350 करोड़ के बजट के साथ तैयार की गई भारतीय सिनेमा की इस हाई बजट फिल्म के लीक होने से मेकर्स को बड़ा घाटा हो सकता है। ‘राधे श्याम’की शूटिंग हैदराबाद के अलावा इटली और जॉर्जिया में किया गया है।
कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी
विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई है। फिल्म में 90 के दशक में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं के नरसंहार और पलायन की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में अनुपम खेर के साथ मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी अहम किरदार में हैं।
ये भी पढ़ें- Venus Entertainers के साथ मिलकर Film निर्माण करेगा ‘लाहारी म्यूजिक’
कहां लीक हुई फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोरेंट, तमिल रॉकर्स, मूवी रूल्ज, टेलीग्राम जैसी साइट्स पर राधे श्याम और द कश्मीर फाइल्स लीक हो गई है। बताया जा रहा है कि फिल्म HD क्वालिटी में लीक हुई है। इससे पहले कई फिल्में पायरेसी का शिकार बन चुकी हैं। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘गहराइयां’, ‘अतरंगी रे’और ‘सूर्यवंशी’जैसी कई फिल्में भी लीक हो चुकी हैं।