
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में शुक्रवार सुबह ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जिले के भटेरा में सेंटमेरी स्कूल के पास निवासरत विद्युत विभाग के रिटायर्ड सहायक यंत्री दयाशंकर प्रजापति के घर पर ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम ने छापा मारा है। आय से अधिक संपत्ति मामले में ये कार्रवाई की गई है।

280% से अधिक अवैध संपत्ति का खुलासा
जानकारी के मुताबिक, ईओडब्ल्यू की टीम सुबह 5 बजे बालाघाट पहुंच गई थी। रिटायर्ड सहायक यंत्री के पास उनके वैधानिक आय की तुलना में 280% से ज्यादा की संपत्ति उजागर हुई है। शुरुआती कार्रवाई में अलग-अलग जगह पर 12 प्लॉट के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इसके अलावा कई 6 आलीशान मकान, बाइक और कार की भी जानकारी सामने आई है। फिलहाल, ईओडब्ल्यू का सर्च ऑपरेशन जारी है।

ये भी पढ़ें- बालाघाट : आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का प्रभारी प्रबंधक निकला करोड़पति, जबलपुर लोकायुक्त ने की कार्रवाई
मामला दर्ज
EOW डीएसपी मंजीत सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले टीम ने शुक्रवार तड़के रिटायर्ड कर्मी के घर दबिश दी है। जिस पर धारा 13(1) और धारा 13(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।