जबलपुरमध्य प्रदेश

बालाघाट : आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का प्रभारी प्रबंधक निकला करोड़पति, जबलपुर लोकायुक्त ने की कार्रवाई

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में मंगलवार को लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आय से अधिक संपत्ति मिलने पर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रभारी प्रबंधक के यहां जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। बता दें कि ये कार्रवाई जबलपुर लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा के नेतृत्व में हुई है।

करोड़ों की संपत्ति हुई उजागर

जानकारी के मुताबिक, ग्राम करौंदा बहेरा निवासी संतोष पिता देवीलाल भगत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बिरसा में एक साल से प्रभारी प्रबंधक के पद पर पदस्थ है। जिसके पास से जबलपुर लोकायुक्त की टीम को आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली। जबलपुर लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि अब तक 1 करोड़ 10 लाख की संपत्ति उजागर हुई है। फिलहाल आगे की कार्रवाई चल रही है और कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

कितनी संपत्ति मिली ?

कार्रवाई के दौरान जबलपुर लोकायुक्त की टीम को संतोष भगत के पास से ग्राम करौंदा में एक मकान, बिरसा में दो मकान और बालाघाट में एक मकान होने की जानकारी मिली है। वहीं बिरसा में एक बाइक का शोरूम भी है। इसके अलावा 6 लाख का घरेलू सामान मिला है।

मामला दर्ज

लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर के अपराध क्रमांक 0/22 धारा 13(1)B,13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 10 मई 2022 को आरोपित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रभारी प्रबंधक संतोष भगत के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।

ये भी पढ़ें- MP Panchayat Chunav : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, OBC आरक्षण के बिना ही पंचायत-निकाय चुनाव होंगे, CM ने कही ये बात

संबंधित खबरें...

Back to top button