Hemant Nagle
14 Oct 2025
प्रीति जैन
भोपाल। दिवाली लाइटिंग के कई यूनिक ऑप्शंस इस बार मार्केट में हैं। बिजली के बढ़े बिल इन दिनों वैसे ही लोगों की चिंता का विषय बने हुए हैं और दिवाली लाइटिंग से बिल और भी बढ़ जाता है। लोगों की इसी चिंता को देखते हुए इस बार सोलर पैनल वाली लाइटिंग बाजार में उपलब्ध हैं, जिन्हें दिनभर चार्ज करें और रात को अपने घर-आंगन को रोशन करें। इसके साथ रिमोट भी आ रहे हैं जिससे लाइटिंग के मोड्स को बदल सकते हैं। वहीं, अब लाइटिंग कंपनियों ने एक नया प्रयोग क्रिया है। अब खाने-पीने की चीजों की बजाए लाइटिंग बॉक्स गिफ्ट में दिए जा रहे हैं। इसमें लाइटिंग तोरण, झालर और हैंगिंग लाइटिंग गणेश जी शामिल हैं।
अगर आप अपने होम डेकोर में नेचर को जोड़ना चाहते हैं तो लीफ विद लाइट का विकल्प भी मौजूदहै। घर के भीतर और बाहर पत्तियों के साथ लटकी लाइट्स लगाकर डेकोर को डिफरेंट कर सकते हैं। इसके अलावा सोलर एनर्जी से चलने वाले फ्लॉवर्स आए हैं, जो कि गार्डन या बॉलकनी में लगा सकते हैं, ताकि फूलों से रोशनी आती रहे।
इस बार दिवाली पर गिफ्टिंग का एक नया ऑप्शन आया है, जो कि 8 तरह के गिफ्ट पैक में हैं। इसमें अलग-अलग तरह के डिजाइन्स वाली लाइटिंग को पैक किया गया है, जो कि एक यूटिलिटी बेस्ड गिफ्ट आइटम है। सोलर फेयरी स्ट्रिंग लाइट्स में 800 एमएएच की बैटरी होती है, जिसे दिन में चार्ज करके रात में घर को जगमग किया जा सकता है। वहीं, वॉटरप्रूफ लाइटिंग भी हैं, जो बारिश होने पर खराब नहीं होगी। यह दिन में छह घंटे तक सोलर एनर्जी से चार्ज होने के बाद लगभग 8 घंटे तक चलती है।
स्मार्ट बल्बः वाई-फाई या ब्लूटूथ से कनेक्ट होते हैं। इन्हें ऐप या वॉयस कमांड से कंट्रोल किया जा सकता है। इनमें अलग-अलग रंग और सीन होते हैं।फेरारी लाइट्सः ये स्ट्रिंग लाइट्स दीवारों, बालकनी, पर्दे पर टांगने के लिए सही हैं। इन्हें अकेले या मल्टीकलर में इस्तेमाल किया जा सकता है। एलईडी स्ट्रिंग लाइट्सः इन्हें घर के अंदर और बाहर दोनों जगह इस्तेमाल किया जा सकता है। ये इन्वर्टर के साथ भी काम करती है। एलईडी टी-लाइट्सः ये बैटरी से चलने वाली एलईडी मोमबत्तियां हैं, जो दीयों का अच्छा विकल्प हैं, खासकर बच्चों-पालतू जानवरों वाले घरों के लिए। दीया लाइटेंः कुछ उत्पादों में इलेक्ट्रिक दीयों के रूप में भी एलईडी लाइटें आती हैं, जिन्हें सजावट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
लाइटिंग में झालरों के साथ रिमोट कंट्रोल है। ऑटोमेटिक टाइमर वाली लाइटिंग आ गई है। इसके अलावा झूमर स्टाइल की लाइटिंग और हैप्पी दिवाली व शुभ दिवाली वाले एलईडी बोर्ड भी बाजार में उपलब्ध हैं, जो घर या वर्कप्लेस पर लगाए जा सकते हैं। लाइटिंग इस बार महंगी नहीं हुई है, जो रेट पिछले साल थे, लगभग वहीं रेट इस बार भी हैं। सोलर पैनल वाली झालर भी इस बार आई हैं।
राजेश सिंह, सतगुरु लाइटिंग, एमपी नगर