Aakash Waghmare
12 Dec 2025
सतना। देश में दिवाली के दिन दीपोत्सव की धूम विभिन्न जगह देखने को मिली। मध्य प्रदेश के सतना स्थित पावन चित्रकूट धाम में दिवाली के दिन श्रद्धालु भक्ति के रंग में डूबे नजर आए। दरअसल देश के अलग-अलग राज्यों से आए करीब 12 लाख श्रद्धालुओं ने दिवाली के मौके पर सोमवार रात चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के तट पर 'दीपदान' किया। दिवाली के दिन चित्रकूट में दीपदान का विशेष महत्व है।
सतना जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हंसराज सिंह ने कहा, 'शनिवार को चित्रकूट में शुरू हुए पांच दिवसीय वार्षिक मेले में करीब 22 लाख श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी में पवित्र डुबकी लगाई साथ ही बताया कि आने वाले दो दिनों में कई और श्रद्धालुओं के डूबकी लगाने की संभावना है'
अधिकारी ने आगे बताया कि चित्रकूट के 10 किलोमीटर लंबे हिस्से में श्रद्धालु डेरा डाले हुए हैं। इलाके में पुलिस का कड़ा पहरा है। मध्यप्रदेश में मंदाकिनी नदी के 70 घाट हैं, जबकि अन्य उत्तर प्रदेश से सटे कर्वी इलाके में स्थित हैं।
बता दें मंदाकिनी नदी के किनारे स्थित रामघाट, भरत घाट और राघव प्रयाग घाट पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। यहां भारी संख्या में जन सैलाब के इकट्ठा होने के कारण, यहां पैर रखने तक की जगह नहीं बची। इसके अलावा हनुमानधार, स्फटिक शिला, सती अनुसुइया, गुप्त गोदावरी और भरतकूप जैसे सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर अपनी मनोकामनाएं मांगी है। प्रशासन के अनुसार, इस बार मध्य प्रदेश के हिस्से में आने वाले भरत घाट पर पहली बार दीपदान के लिए इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे, जिससे वहां की छटा देखते ही बन रही।