Mithilesh Yadav
27 Sep 2025
मध्यप्रदेश के देवास में एक निजी स्कूल के हॉस्टल में 5वीं कक्षा के छात्र के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। छात्र की मां की शिकायत पर 4 हॉस्टल कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। घटना भोपाल रोड स्थित कौटिल्य एकेडमी की है, जहां छात्र को घर पर बात करने की जिद करना पिटाई की गई।
मां ने बताया की 20 अगस्त को छात्र का दाखिला कौटिल्य एकेडमी में कराया गया था और वह हॉस्टल में ही रह रहा था। 24 अगस्त को जब उसने स्टाफ से घर पर बात कराने की बात कही, तो नाराज स्टाफ ने उसे पाइप से पीटना शुरू कर दिया। छात्र की कमर, पीठ और हाथ पर सूजन आई है।
छात्र ने बताया कि मारपीट के दौरान उसने कई बार पैर पकड़कर छोड़ने की मिन्नतें कीं, लेकिन स्टाफ नहीं रुका। उसने यह भी आरोप लगाया कि हॉस्टल के अन्य बच्चों के साथ भी ऐसा ही अमानवीय व्यवहार होता है।
स्कूल प्रबंधक मिथिलेश यादव ने घटना से इनकार करते हुए कहा कि छात्र को सिर्फ डांटा गया था, पीटा नहीं गया। उनका दावा है कि पहले भी छात्र स्कूल से भागने की कोशिश कर चुका था।
छात्र की मां की शिकायत पर चेतन यादव, जितेंद्र, सतीश और एक गार्ड के खिलाफ बीएनपी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी अमित सोलंकी के अनुसार छात्र का मेडिकल कराया गया और फिलहाल जांच जारी है।