दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में अंडरग्रेजुएट (UG) प्रोग्राम्स की एडमिशन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। यूनिवर्सिटी में 9,194 सीटें अभी भी खाली हैं। इन्हें भरने के लिए डीयू ने फिजिकल स्पॉट मॉप-अप राउंड शुरू किया है।
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
इस राउंड के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू हो चुकी है। छात्र 19 सितंबर रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
- वही छात्र आवेदन कर पाएंगे, जिन्हें अभी तक किसी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिला है।
- पहले से एडमिशन ले चुके छात्र इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते।
- छात्रों को आवेदन के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे। गलत या अधूरी जानकारी मिलने पर एडमिशन कैंसिल हो जाएगा।
- जो छात्र अभी तक CSAS (UG)-2025 पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, वे 1000 रुपये का शुल्क देकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
किस कैटेगरी में कितनी सीटें खाली?
डीयू के मुताबिक अभी कुल 9,194 सीटें खाली हैं।
OBC: 2,136
General: 1,439
SC: 1,092
ST: 1,528
EWS: 1,248
PwBD: 1,263
Sikh: 246
Christian: 242
एडमिशन प्रक्रिया कैसे होगी?
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 23 सितंबर से शॉर्टलिस्टिंग शुरू होगी।
- मेरिट और सीट उपलब्धता के आधार पर चयनित छात्रों को ईमेल से इन्विटेशन लेटर भेजा जाएगा।
- इसमें रिपोर्टिंग की तारीख और समय होगा।
- छात्रों को तय समय पर यूनिवर्सिटी में खुद उपस्थित होना अनिवार्य होगा। किसी प्रतिनिधि को अनुमति नहीं मिलेगी।