इंदौर - कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा बुधवार को शहर के मधुमिलन चौराहे से छावनी चौराहे तक गड्ढों को 1 वर्ष होने पर गड्डो का जन्मदिन मनाया । कार्यकर्ताओ का कहना हैं कि निगम अभी तक गड्ढे नहीं भर पाए,सड़क गड्ढे से पटी पड़ी है। कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल,गिरीश जोशी,शेलू सेन द्वारा गड्डो को एक साल पूरे होने पर गड्ढे मै केक रख कर केक काटा वही पूरी साज सजा के लिए कार्यकर्ताओ ने गुब्बारे भी बांधे । कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ ने इस दौरान राहगीरों को शुभकामनाए भी दी व गाने गाए। कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल का कहना था कि इंदौर को लंदन पेरिस बताने की बात करने की बात करने वाले भाजपा नेता चुप है। कांग्रेस ने कहा कि जल्द गड्ढे नहीं भरने पर कांग्रेस इन्हीं गड्ढों को लेजाकर महापौर को भेंट करेंगे।
गड्ढे दर्द का कारण बन रहे
इंदौर की सड़कों पर जगह-जगह बने गड्ढे अब केवल यातायात की समस्या नहीं रह गए हैं, बल्कि ये स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं। विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों के लिए ये गड्ढे दर्द का कारण बन रहे हैं। गड्ढों से गुजरते समय लगने वाले अचानक झटकों के कारण कमर और गर्दन में दर्द की समस्या तेजी से बढ़ रही है। इस समस्या से सबसे अधिक युवा प्रभावित हो रहे हैं।
गड्ढों में बैठ कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी-
सितंबर के पहले सप्ताह में माह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मधु मिलन चौराहे पर सड़क पर भरे गड्ढों में बैठ कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी उनका कहना था कि जनता को रोजाना इन गड्ढों से जूझना पड़ रहा है, लेकिन निगम और प्रशासन सुधार की बजाय केवल दावे कर रहे हैं।कार्यकर्ता जोशी पिंटू ने तंज कसते हुए कहा कि अब मधु मिलन चौराहे का नाम बदलकर “प्रभु मिलन चौराहा” होना चाहिए। उन्होंने व्यंग्य किया कि इंदौर की सड़कों को निगम ने प्रयोगशाला बना दिया है, जहां आम आदमी का चलना तक दुश्वार हो गया है। कार्यकर्ताओं ने अंतरिक्ष यात्री का वेश धारण कर सड़कों का निरीक्षण भी किया।