छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में IED ब्लास्ट, DRG का जवान घायल, हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा
Publish Date: 21 Feb 2025, 7:36 PM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाने से जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी आरओपी ड्यूटी रवाना हुई थी। अभियान के दौरान शुक्रवार को दोपहर 01:45 बजे तोयमेटा और कवानार के बीच जंगल में शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) की चपेट में आने से डीआरजी का एक जवान घायल हो गया है।
जवान को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा
अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद घायल जवान को जंगल से बाहर निकाला गया। फिलहाल जवान की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक इलाज करने के बाद घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया।
नारायणपुर सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में गश्त के दौरान सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए माओवादी अक्सर सड़कों और जंगल में कच्ची पगडंडियों पर बारूदी सुरंग लगाते हैं। इस क्षेत्र में पहले भी नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंगों की चपेट में आने से सुरक्षाबल के जवानों और आम नागरिकों को नुकसान पहुंचा है। इससे पहले 15 फरवरी को बीजापुर जिले में बारूदी सुरंग (प्रेशर बम) की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान घायल हो गया था।
शिवानी गुप्ता | MCU, भोपाल से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन | 9 वर्षों की टीवी और डिजिटल तक की य...Read More