ताजा खबरराष्ट्रीय

ईद के मौके पर यूपी में बवाल : मेरठ में झड़प, मुरादाबाद-सहारनपुर में भी तनाव, फिलिस्तीन का झंडा लहराया

लखनऊ। ईद के मौके पर जहां एक तरफ देशभर में मुस्लिम समुदाय नमाज अदा कर रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तनाव की खबरें सामने आई हैं। मेरठ और मुरादाबाद में ईदगाह में नमाज अदा करने को लेकर पुल‍िस से नोकझोंक और झपड़ हुई। सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया। वहीं, कुछ नमाजियों ने हाथ पर काली पट्टी भी बांधी।

मेरठ : गोलीबारी में एक घायल

मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के कस्बा सिवालखास में ईद के दिन दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट और पथराव के बाद गोली चल गई। इस घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत बच्चों के बीच कहासुनी से हुई, जो बाद में दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प में बदल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। हालांकि दोनों पक्षों में से अभी किसी ने पुलिस को तहरीर नही दी है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है।

सहारनपुर : नमाज के बाद लहराया फिलिस्तीन का झंडा

सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद कुछ लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया और हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। यह मामला सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और मामले की जांच की जा रही है।

मुरादाबाद : नमाजियों को बुलाने के लिए माइक का इस्तेमाल

मुरादाबाद में ईदगाह में नमाज अदा करने को लेकर पुलिस और नमाजियों के बीच तनाव देखने को मिला। पुलिस ने गलियों और सड़कों पर लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर नमाजियों को ईदगाह पहुंचने के लिए कहा। एक पुलिस अधिकारी खुद माइक लेकर अनाउंस कर रहे थे कि जल्दी आ जाएं, नमाज शुरू होने में कुछ ही मिनट बचे हैं। बचे हुए नमाजियों की दोबारा से नमाज अदा करवाई गई।

हापुड़ : ईदगाह में जगह भरने के बाद पुलिस से बहस

हापुड़ में ईद की नमाज के दौरान पुलिस और नमाजियों के बीच तीखी बहस हो गई। ईदगाह में जगह पूरी तरह भर जाने के बाद पुलिस ने भीड़ को आगे जाने से रोका, जिससे नमाजी नाराज हो गए। बाद में पुलिस के समझाने के बाद नमाजी वापस लौटे। यह घटना कोतवाली क्षेत्र की ईदगाह रोड पर हुई।

यूपी पुलिस अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा

प्रदेश के कई जिलों में हुए इन घटनाक्रमों को देखते हुए पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

संबंधित खबरें...

Back to top button