Aakash Waghmare
19 Jan 2026
Manisha Dhanwani
19 Jan 2026
Garima Vishwakarma
19 Jan 2026
बॉलीवुड-फैशन वर्ल्ड की फेवरेट एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरों के मुताबिक, सेलिना ने अपनी शादी खत्म करने का फैसला लिया है और अपने पति पीटर हाग के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
सेलिना ने शिकायत में बताया कि लंबे समय से वह अपने पति के व्यवहार से परेशान थीं। उनका कहना है कि पीटर ने उन्हें लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया। सेलिना ने कहा कि इसी वजह से उन्हें ऑस्ट्रिया छोड़कर अपने बच्चों के साथ भारत लौटना पड़ा। शादी के बाद उनके पति ने उन्हें काम करने से रोका और कई बार बच्चों के सामने इंसल्ट भी किया। हाग गुस्से में होश खो देते थे, चीजें फेंकते और तोड़ते थे।
रिपोट्स के मुताबिक, कोर्ट डॉक्यूमेंट्स का हवाला देते हुए बताया कि सेलिना ने पीटर के गुस्से और शराब की लत का जिक्र करते हुए कहा कि यह आदतें उनकी शादीशुदा जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित कर रही थीं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पीटर अक्सर गाली-गलौज करते थे और गंभीर रूप से डराने-धमकाने वाली बातें कहते थे।
सेलिना का कहना है कि उनके पति पीटर ने उनसे काफी अजीब और गलत तरीके की मांग की। उन्होंने लिखा है कि पीटर ने कहा कि सेलिना को अपने ऑफिस में फायदा पाने के लिए कुछ ऐसे काम करने पड़ेंगे जो बिल्कुल भी सही नहीं थे।
'वजाइना में रॉड डाल...' सेलिना ने शिकायत में आगे आरोप लगाया है कि पीटर एक्ट्रेस को उनके वजाइना में रॉड डालने की धमकी देता था।
सेलिना ने यह भी आरोप लगाया कि जुड़वां बच्चों के जन्म के बाद जब उन्होंने पीटर से पैटर्निटी लीव लेने का अनुरोध किया, तो उन्होंने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया।
शिकायत में यह भी बताया गया कि पीटर ने सेलिना और उनके परिवार से लाखों रुपये के कपड़े और जूलरी की लगातार मांग।
पीटर हाग की ओर दायर तलाक का केस ऑस्ट्रिया में चल रहा है। दूसरी ओर, मुंबई कोर्ट ने डोमेस्टिक वायलेंस केस में हाग को नोटिस भेज दिया है। उम्मीद है कि वह 12 दिसंबर को कोर्ट में पेश होंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेलिना ने अपने पति से मानसिक, शारीरिक और आर्थिक उत्पीड़न के लिए 50 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है। बता दें कि सेलिना और पीटर ने 2011 में ऑस्ट्रिया में शादी की थी और उनके चार बच्चे हुए, जिनमें से एक का स्वास्थ्य कारणों की वजह से निधन हो गया था।