Manisha Dhanwani
28 Oct 2025
Peoples Reporter
27 Oct 2025
Shivani Gupta
27 Oct 2025
अशोक गौतम
भोपाल। प्रदेश में पिछले पांच वर्ष के अंदर लोकायुक्त ने अपर कलेक्टर सहित राज्य सेवा के 18 अधिकारियों पर रिश्वत लेने का मामले दर्ज किए गए हैं। बड़ी बात यह है कि ज्यादातर अधिकारियों के खिलाफ ट्रैपिंग के मामलों में पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है। वहीं इस अवधि में 1,300 से अधिक कर्मचारियों और अधिकारियों पर पैसे मांगने अथवा लेने के मामले में लोकायुक्त ने ट्रैप किया है। प्रदेश में हर 300 कर्मचारियों और अधिकारियों में से एक भ्रष्टाचार के दायरे में है। लोकायुक्त द्वारा पकड़े गए टैÑपिंग के मामले देखे जाएं तो, सबसे ज्यादा संख्या पटवारियों की है। पटवारी सबसे ज्यादा रिश्वत जमीन की नपती, खसरा खतौनी में परिवर्तन, नामांतरण जैसे अन्य मामलों में रिश्वत की मांग करते पकड़े गए हैं।
इसके अलावा तहसीलदार, एसडीएम के बाबू, रीडर और चपरासी भी इस मामले में लिप्त पाए गए हैं। लोकायुक्त इन पर मामले दर्ज कर विवेचना कर रहा है। कई आरोपी अधिकारी और कर्मचारियों की विवेचना पूरी कर चालान भी न्यायालय में पेश किए जा चुके हैं। वहीं लोकायुक्त ने करीब पचास से अधिक कर्मचारियों पर विवेचना में दोषी नहीं पाए जाने पर खात्मा लगाकर प्रकरण को बंद भी किया है।
स्कूल और कॉलेजों में बच्चों और युवाओं को अच्छे आचरण सिखाने वाले शिक्षक और प्राध्यापक को भी लोकायुक्त ने रिश्वत मांगने के मामले ट्रैप किया है। ये पेंशन स्वीकृति, स्कूल, कॉलेज के विकास, खरीदी के लिए निधि जारी करने के मामले में रिश्वत मांग रहे थे।
भ्रष्टाचार के मामले में डॉक्टर भी शामिल हैं। 5 वर्ष के अंदर करीब दो दर्जन डॉक्टरों को पैसे मांगने पर टैÑप किया है।
हालांकि तब यह या तो सीएमएचओ, बीएमओ अथवा अस्पताल प्रबंधन के महत्वपूर्ण पदों पर थे। वर्तमान में इन डॉक्टरों के संबंध में विवेचना कर चालन पेश करने और न्यायालय में चालान पेश किया गया है।
रविशंकर शुक्ल, तहसीलदार
वरुण अवस्थी, एसडीएम
एसएन पाठक, डीएमपी
उमेश तिवारी, नायब तहसीलदार
भगवानदास तम्खानिया, नायब तहसीलदार
लक्ष्मण प्रसाद, तहसीलदार
दीपक चौहान, एसडीएम
मनीष कुमार जैन, एसडीएम
सुधाकर तिवारी, तहसीलदार
कमलेश सिंह परिहार, अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल
रवि मुवेल, सीएमओ जनपद पंचायत बढ़वानी
मिलन पटेल, सीएमओ हरसूद
रविकांत उइके, सीएमओ जनपद पंचायत सेंधवा
अशोक कुमार ओहरी, अपर कलेक्टर
लालजी ताम्रकार, सीएमओ नगर पालिका, मैहर
चंद्रमणि सोनी, तहसीलदार
वाल्मीक प्रसाद साकेत, नायब तहसीलदार
कृपाल सिंह, सीएमओ, चित्रकूट