
नई दिल्ली। पश्चिमी सऊदी अरब के जीजान के निकट एक सड़क दुर्घटना में नौ भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। जेद्दा स्थित भारतीय मिशन ने बुधवार को यह जानकारी दी। मिशन ने कहा कि वह पूर्ण सहायता प्रदान कर रहा है तथा प्राधिकारियों एवं परिवारों के संपर्क में है। भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि हम सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में जीजान के निकट सड़क दुर्घटना में नौ भारतीय नागरिकों की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। बयान में कहा गया कि प्रभावित परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं। जेद्दा में भारत का महावाणिज्य दूतावास पूरी सहायता प्रदान कर रहा है और अधिकारियों तथा परिवारों के संपर्क में है। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं। आगे की पूछताछ के लिए एक समर्पित हेल्पलाइन स्थापित की गई है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि उन्हें दुर्घटना और लोगों की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जेद्दा में हमारे महावाणिज्यदूत से बात की, जो संबंधित परिवारों के संपर्क में हैं। वह इस दुखद स्थिति में पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
आज की अन्य खबरें…
राजस्थान के डूंगरपुर जिले के जंगल में छात्र-छात्रा का शव पेड़ से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस
जयपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले के जंगल में एक छात्र और छात्रा का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और उनकी मौत के पीछे का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। रामसागड़ा के थानाधिकारी गोपाल नाथ ने बताया कि शवों को मंगलवार देर रात अस्पताल भिजवा कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि लड़के की पहचान चेतन (18) के रूप में हुई, जो 12वीं कक्षा में पढ़ता था जबकि लड़की नौवीं कक्षा की छात्रा थी।
इराक में 9 ड्रग डीलरों को मृत्युदंड
बगदाद। इराक की अदालत ने बुधवार को नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में नौ ड्रग डीलरों को मौत की सजा सुनाई। सुप्रीम ज्यूडिशियल काउंसिल के बयान के मुताबिक सेंट्रल क्रिमिनल कोर्ट ने विभिन्न प्रकार के 186 किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त किये जाने के बाद नौ ड्रग डीलरों को फांसी की सजा देने का फैसला सुनाया। वर्ष 2003 में अमेरिकी हमले के बाद इराक में व्याप्त अराजकता और संघर्ष के कारण नशीले पदार्थों के खतरे से प्रभावी ढंग से निपटने में इराकी सरकारों के समक्ष बाधाएं आई। मई 2023 में इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने च्च्नशीले पदार्थ पर युद्ध” छेड़ने को अनिवार्य बताते हुए कहा था कि ड्रग डीलिंग आतंकवाद को वित्तपोषित करने के मुख्य तरीकों में से एक है और इसी आतंकवाद की छाया में नशीले पदार्थों प्रचलन फल-फूल रहा है।