Garima Vishwakarma
19 Nov 2025
इंदौर – नारकोटिक्स विंग ने विदेशी युवती को 31 ग्राम कोकीन पाउडर के साथ दबोचकर शहर में पहली बार कोकीन सप्लाई रैकेट का पर्दाफाश किया है। कोकीन जैसे महंगे और घातक नशे की मौजूदगी ने प्रशासन के हाथ-पांव ठंडे कर दिए हैं। कार्रवाई मुखबिर की पक्की सूचना पर की गई और इस ऑपरेशन ने अंतरराष्ट्रीय सप्लाई चैन की परतें खोल दीं।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार महिला लिंडा पिता अनाबा (25) है, जो अफ्रीकी देश कोटे द’आइवोर की रहने वाली है। वह भारत में स्टूडेंट वीजा पर घुसकर मुंबई के नालासोपारा में डेरा जमाए बैठी थी और वहीं से देश के बड़े शहरों में कोकीन की सप्लाई चैन चलाने की आशंका पर नारकोटिक्स टीम ने उसे ट्रैक किया। लंबे रडार ऑपरेशन के बाद उसे इंदौर में पकड़ लिया गया।
कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार -
वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक लिंडा के कब्जे से बरामद 31 ग्राम कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों तक जाती है। कोकीन को हाई-प्रोफाइल, महंगे और तेज़ असर वाले ड्रग के रूप में जाना जाता है, और यह अमीर व क्लब सर्किट में सबसे ज़्यादा चलने वाली नशीली दवा मानी जाती है। यही वजह है कि इसकी बरामदगी ने पुलिस की चिंता कई गुना बढ़ा दी है।
अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट -
महिला से मिले पासपोर्ट, वीजा और उसके मोबाइल डेटा की गहन जांच की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में कई संदिग्ध संपर्कों और डीलरों का जिक्र सामने आया है, लेकिन पुलिस पूरे नेटवर्क को जोड़ने से पहले किसी भी जानकारी को सार्वजनिक करने से बच रही है। जांचकर्ताओं का कहना है कि यह मामला शहर में सक्रिय एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट की तरफ सीधा इशारा करता है। कार्रवाई निरीक्षक राधा जामोद के नेतृत्व में की गई, जिसमें निरीक्षक हरीश सोलंकी, प्रधान आरक्षक ओम, महिला आरक्षक स्मिता आर., प्रदीप और रजनीश ने अत्यंत सतर्कता और तेज कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार किया। टीम अब उसके पूरे नेटवर्क को तोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है।