
एंटरटेनमेंट डेस्क। कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 में स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी इन दिनों अपनी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान के चलते चर्चा का हिसा बने हुए हैं। आयशा खान ने मुनव्वर पर चीटिंग का आरोप लगाया है और इसी बात का जवाब मांगने वे बिग बॉस के घर आ गई हैं। शो के लेटेस्ट प्रोमो में मुनव्वर ने आयशा के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी और माना कि वह आयशा को डेट कर रहे थे, फिर उनके आरोपों को खारिज भी किया। आखिर मुनव्वर कहना क्या चाहते हैं?
वहीं ऐश्वर्या शर्मा और अंकिता लोखंडे के बीच बिग बॉस के घर में पहले दिन से नहीं बन रही है। दोनों अपने-अपने पतियों को लेकर लड़ती दिखाई देती हैं। ऐसा ही कुछ इस बार फिर से होने वाला है। जिसका प्रोमो वीडियो सामने आया है। ऐश्वर्या, अंकिता को ‘इनसिक्योर वुमन’ तक का टैग दे देती हैं। आइए जानते हैं दोनों के तीखे बोल…
आयशा खान के आरोपों पर मुनव्वर ने तोड़ी चुप्पी
प्रोमो में आयशा खान ने मुनव्वर फारूकी से पूछा, “मुनव्वर आप मुझसे यह बोलकर आए थे कि आपका ब्रेकअप हो चुका है।” इस पर मुनव्वर ने रिप्लाई किया, ‘मैं नाटक कर रहा था कि मैं उन्हें डेट कर रहा हूं।’ इस पर आयशा ने पूछा, “क्या आपने मुझसे जो बात बोली थी, वो झूठी थी।” इससे कॉमेडियन ने पहले हां बोला फिर इनकार कर दिया।
कुछ तो कनेक्शन है आयशा और मुनव्वर का…
आयशा ने आगे कहा कि क्या आपने मुझसे आई लव यू नहीं बोला था। इस पर मुनव्वर हां में जवाब देते हैं। आयशा आगे पूछती हैं कि क्या आप टू टाइमिंग नहीं कर रहे थे। अगर सिर्फ मेरे और उसकी कन्वर्जेशन की बात होती तो मैं सुन लेती, लेकिन इसमें एक और महिला इन्वॉल्व है। ये जानकर मुनव्वर के होश उड़ जाते हैं। इस दौरान मुनव्वर के बगल में खड़ी मन्नारा चोपड़ा मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं।
अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा के बीच हुआ झगड़ा
दूसरे लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि विक्की जैन और नील भट्ट की किसी बात पर लड़ाई हो जाती है। नील, विक्की से कहते हैं कि तू पागल है एक नंबर का। विक्की रिप्लाई करते हैं रिलैक्स कर, कंट्रोल कर। इन दोनों के लड़ाई के बीच में ऐश्वर्या कूद जाती है। फिर क्या अंकिता भी शांत नहीं बैठती और दोनों की बहस इतनी बढ़ जाती है कि वे सारी हदें पार कर देती हैं।
ऐश्वर्या- ऐ चुप, क्या बोला तूने, कंट्रोल कर, तू खुद को कंट्रोल कर… अपनी वाइफ को कंट्रोल कर, तू मुझे कंट्रोल करवाएगा। है कौन तू। (ऐश्वर्या टू विक्की)
अंकिता – यही है रियलिटी ऐश्वर्या की। संभाल नील ऐश्वर्या को संभाल। उसको जरूरत है तेरी।
ऐश्वर्या- क्या बोली तू। तू फेक औरत पहले खुद को संभाल।
अंकिता- क्या कर लेगी। यह तुम्हारी क्लास है। जाओ यहां से।
ऐश्वर्या- पति के दिमाग पर नाचने वाली औरत। यूजलेस क्रीचर। इंडीविजुअलिटी की स्पेलिंग पहले याद करके मुझे बताइए। आप पहले प्रोफेशनल बनिए। इतनी इनसिक्योर औरत है ये।
अंकिता- तेरा पति मेरे पीछे पड़ा है, जब से यहां आया है।
ऐश्वर्या- मेरे पति को कोई इंटरेस्ट नहीं है तुझ जैसी औरत में।
अंकिता- तुझ जैसी औरत से क्या मतलब है तेरा।
ऐश्वर्या- तुझ जैसी औरत मतलब, बदतमीज औरत में कोई इंटरेस्ट नहीं है।
अंकिता- तुझ जैसी बदतमीज औरत से तेरा क्या मतलब है। तेरा क्लास देख ऐश्वर्या।
ऐश्वर्या- मैं देख चुकी हूं।
इसी के साथ प्रोमो खत्म हो जाता है। ये तो एपिसोड देखने पर पता चलेगा कि इतनी लड़ाई किस बात पर हो रही है।
खानजादी हुईं घर से बेघर
बीते एपिसोड में खानजादी घर से बेघर हो गई हैं। जिसके बाद अभिषेक फूट-फूटकर रोते हैं और सभी घरवालों की आंखें नम दिखाई देती हैं।
One Comment