
इंदौर। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त का एक्शन जारी है। इसी कड़ी में आज इंदौर की लोकायुक्त पुलिस ने धार के एक पुलिसकर्मी ईश्वर योगी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। इंदौर यूनिवर्सिटी में भर्ती के लिए 34वीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक ने युवक से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
इंदौर के पोलो ग्राउंड में रिश्वत लेते पकड़ा
जानकारी के मुताबिक योगेश ठाकुर नामक युवक की नौकरी लगवाने के नाम पर धार में पदस्थ आरक्षक ईश्वर योगी ने 8 लाख की डिमांड की थी। पहली किस्त 1.5 लाख लेने इंदौर आया था। इंदौर के पोलो ग्राउंड में रिश्वत लेते लोकायुक्त इंदौर की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। योगेश ठाकुर ने लोकायुक्त की टीम से शिकायत की थी। जिसके बाद ट्रैप की कार्रवाई की गई।
नौकरी के नाम पर मांगी रिश्वत
लोकायुक्त को जानकारी मिलने के बाद आरक्षक को ट्रैप कर लोकायुक्त कार्यालय लाकर कार्रवाई की गई है। डीएसपी प्रवीण बघेल के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि धार की 34वीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक ईश्वर योगी धार में हो रही सेना भर्ती के नाम पर रिश्वत मांग रहा है। हालांकि, बाद में मामला यूनिवर्सिटी में नौकरी लगवाने के नाम पर रिश्वत मांगने का निकला।
ये भी पढ़ें: इंदौर लोकायुक्त की कार्रवाई : लेडी हेड कांस्टेबल को 2 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, जमानत के एवज में मांगे थे रुपए
लेडी हेड कांस्टेबल को भी रिश्वत लेते पकड़ा था
इससे पहले इंदौर में लोकायुक्त की टीम ने महिला हेड कांस्टेबल अनीता सिंह हजार 2 रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। कांस्टेबल अनीता सिंह ने जमानत के नाम पर आरोपी महिला से 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। हेड कांस्टेबल पहले ही पंद्रह सौ ले चुका था। महिला हेड कांस्टेबल अनीता सिंह इंदौर के परदेसी पुरा थाने में तैनात है। दूसरी किश्त के लिए दबाव बना रही थी, जिसकी शिकायत महिला ने लोकायुक्त से की थी।
ये भी पढ़ें: जबलपुर में लोकायुक्त की कार्रवाई : महिला लेखा प्रबंधक को 80 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा; इस काम के लिए मांगे थे रुपए