Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
भोपाल के अन्ना नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक महिला की गर्म तेल डालकर हत्या कर दी गई। मृतका कांति प्रजापति (35) अपने बेटे को बचाने के लिए हमलावरों के बीच जा पहुंची थी, जहां आरोपियों ने उसकी बुरी तरह पिटाई करने के बाद चाय-नाश्ते की दुकान में रखे खौलते तेल से भरे बर्तन को उस पर उड़ेल दिया। महिला बुरी तरह झुलस गई और चार दिन तक हमीदिया अस्पताल में जीवन-मौत से जूझने के बाद गुरुवार (7 जुलाई) को उसकी मौत हो गई।
घटना रविवार रात (3 जुलाई) की है। कांति प्रजापति के पति मुकेश ने बताया कि उनके बेटे के साथ पुराने विवाद को लेकर रिश्तेदार कमलेश प्रजापति, उसका नाबालिग भाई (17 वर्ष) और एक अन्य युवक घर के बाहर बहस कर रहे थे। जब बात मारपीट तक पहुंची तो मां कांति बीच-बचाव करने आईं। तभी आरोपियों ने पहले तो उन्हें पीटा और फिर अपनी दुकान में खौल रहे तेल को उठाकर महिला पर डाल दिया। हमले में एक आरोपी खुद भी झुलस गया।
घटना के बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की एफआरवी मौके पर पहुंची और घायल महिला को लेकर निकली, लेकिन रास्ते में पुलिसकर्मियों ने आरोपियों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी। पति मुकेश के अनुसार करियर कॉलेज के पास एफआरवी में सवार पुलिसकर्मियों ने कह दिया कि अब खुद अस्पताल ले जाओ, हमारा काम यहीं तक था। परिजन मिन्नतें करते रहे, लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माने। आखिरकार एक राहगीर की एक्टिवा से किसी तरह महिला को जेपी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें हमीदिया रेफर किया गया।
हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार सुबह कांति प्रजापति की मौत हो गई। पति मुकेश का आरोप है कि हमलावरों ने ही महिला को जलाया, लेकिन फिर भी उनके बेटे और खुद उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर दिया गया। जबकि झुलसा हुआ आरोपी ही इस हमले की पुष्टि करता है।
परिजनों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि घटना के समय एफआरवी की टीम ने महिला को अस्पताल नहीं पहुंचाया और बयान लेने में भी पुलिस देर से आई। गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने भी माना कि एफआरवी से महिला को उतारा गया था, लेकिन इस व्यवहार पर पुलिसकर्मियों से बहस करने के बावजूद वे नहीं रुके।
जानकारी के अनुसार, अन्ना नगर में आरोपियों की दुकान के कुछ हिस्से पर अतिक्रमण किया गया था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर नगर निगम ने हाल ही में उस अवैध निर्माण को तोड़ दिया था। आरोपी पक्ष को संदेह था कि शिकायत महिला के बेटे ने की है। इसी वजह से वे उसे मारने आए थे। दोनों पक्षों के बीच पहले से ही विवाद चलता आ रहा था।
पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर अंतिम संस्कार कराया गया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है, जिसमें एफआरवी की लापरवाही भी एक बड़ा सवाल बनकर उभरी है।
ये भी पढ़ें: पुतिन जल्द भारत दौरे पर, ट्रंप के दबाव के बीच मोदी-पुतिन की रणनीति होगी तय