ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : मजार से टकराई बाइक, 2 युवकों की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर; खून से लाल हुई सड़क

भोपाल। राजधानी में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार बाइक कमला पार्क स्थित मजार से टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक सवार तीन युवक सड़क पर गिर। सिर में चोट लगने के कारण दो युवको की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जिसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद सामने आए वीडियो में युवकों के सिर से खून सड़क पर बहता हुआ नजर आ रहा है। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।

मजार से टकराने के बाद सड़क पर गिरे युवक

ये पूरी घटना भोपाल के कमलापार्क के पास की है। जानकारी के मुताबिक, बाइक पर सवार होकर युवक कही जा रहे थे। इस दौरान कमला पार्क के पास उनकी बाइक मजार से टकरा गई। युवक मजार से टकराने के बाद सड़क पर जा गिरे। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद आसपास के लोग जमा हो गए। उन्होंने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई।

https://x.com/psamachar1/status/1804831831361208380

पुलिस ने पीएम के लिए भेजे शव

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं एक अन्य घायल युवक को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- Bhopal News : एयरपोर्ट रोड पर 3 गाड़ियों की टक्कर, तीन की मौत; ओवरटेक करने के चक्कर हुआ हादसा

संबंधित खबरें...

Back to top button