
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एक ईमेल के जरिए भेजी गई, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस की टीम सक्रिय हो गई। हालांकि, अब तक कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है, लेकिन सुरक्षा जांच जारी है।
ईमेल के जरिए मिली धमकी
एयरपोर्ट डायरेक्टर को भेजे गए एक ईमेल में दावा किया गया कि एयरपोर्ट परिसर में विस्फोटक लगाया गया है और किसी भी वक्त धमाका हो सकता है। धमकी के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने गांधीनगर थाने को सूचना दी और तुरंत सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई।
पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने की तलाशी
मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। टर्मिनल, बैगेज एरिया और आसपास के पूरे एयरपोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली गई। पुलिस ने आईपीसी और विमानन सुरक्षा अधिनियम के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुटी साइबर सेल
साइबर सेल और पुलिस टीमें इस बात की जांच कर रही हैं कि ईमेल कहां से भेजा गया और इसके पीछे कौन है। शुरुआती जांच में अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।
पहले भी मिल चुकी हैं फर्जी धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई हो। बीते कुछ महीनों में यह चौथी बार है जब राजधानी में बम की फर्जी धमकियां दी गई हैं। इससे पहले निजी लैब और स्कूलों को भी ऐसे ही ईमेल मिल चुके हैं, जो जांच में फर्जी निकले।
देशभर में बढ़ी हैं ऐसी घटनाएं
भोपाल के अलावा बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद जैसे बड़े एयरपोर्ट्स को भी हाल के महीनों में धमकी भरे ईमेल मिले हैं। हालांकि सभी मामलों में जांच के बाद कोई भी धमकी वास्तविक नहीं निकली, फिर भी प्रशासन इसे गंभीरता से ले रहा है।
ये भी पढ़ें- MP Weather Update : 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात; 10 जुलाई तक हैवी रेन की चेतावनी