Shivani Gupta
4 Oct 2025
Shivani Gupta
4 Oct 2025
Hemant Nagle
4 Oct 2025
राजधानी भोपाल के करीब 30 इलाकों में रविवार को 4 से 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली कंपनी इन क्षेत्रों में मेंटेनेंस का काम करेगी। इस दौरान लोगों को बिजली की दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में जरूरी काम पहले से निपटा लेना बेहतर होगा।
सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक – न्यू कबाड़खाना और आसपास।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक – ई-2, ई-3, ई-4, पिरिया मोहल्ला, सिद्धि विनायक, रचना नगर, गौतम नगर, बैंक कॉलोनी और आसपास।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक – अंशुल विहार, वंदना होम्स, इलीजेंट्स, सुरक्षा इन्क्लेव, विंडसर पॉम, इनायतपुर पंप हाउस, वाटिका हेरिटेज और आसपास।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक – सागर स्टेट, चंबल, बिजली नगर कॉलोनी, शारदा कुंज, सजदा नगर, करबला, मीशा अपार्टमेंट, नादरा कॉम्प्लेक्स और आसपास।
दोपहर 12 से 1 बजे तक – स्वर्ण कुंज, नर्मदा अपार्टमेंट, रजत गोल्डन और आसपास।
बिजली कंपनी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने जरूरी काम बिजली कटौती से पहले पूरे कर लें ताकि असुविधा न हो।