
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को इंडियन एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर को बैरसिया के डूंगरिया गांव में बने एक डैम के पास लैंड कराया गया। तकनीकी खराबी की वजह से भोपाल से चकेरी तक रुटीन ट्रेनिंग मिशन के ALH MK III हेलीकॉप्टर की एयरपोर्ट से 50 किलोमीटर दूर डूंगरिया डैम के पास लैंडिंग करवाई गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
तकनीकी खराबी की वजह से खेत में हुई लैंडिंग
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 8 बजे भोपाल के बैरसिया के डूंगरिया गांव के डेम के पास एक खेत में सेना के भारतीय वायु सेना के ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर की इमरजैंसी लैंडिंग हुई। इसमें सेना के 6 जवान सवार थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके चलते उसे उतारा गया। जिसके बाद मदद के लिए दूसरा हेलीकॉप्टर इंजीनियर्स और टेक्निकल टीम के साथ मौके पर पहुंचा। देखें वीडियो…
ग्रामीणों ने बताया वाक्या
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि, सब अपने खेतों पर थे। उसी वक्त अचानक आसमान में गड़गड़ाहट की आवाज आने लगी। डैम के आसपास हेलीकॉप्टर चक्कर लगा रहा था और फिर खेत में उतर गया। बताया जा रहा है कि क्रू-मेम्बर्स सुरक्षित हैं। सेना के हेलीकॉप्टर को ऐसे उतरता देख ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
एयरफोर्स ने घटना पर क्या कहा
इस घटना पर एयरफोर्स ने कहा कि, भोपाल से चकेरी तक रुटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान एक ALH MK III हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग हुई है। यह लैंडिंग भोपाल एयरपोर्ट से 50 किलोमीटर दूर डुंगरिया डैम के पास हुई है। इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हेलीकॉप्टर की जांच के लिए टेक्निकल असिस्टेंट पहुंच रहे हैं।”
ALH ध्रुव हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल सेना, नौसेना और वायुसेना तीनों ही विंग करती हैं। रक्षा बलों ने ALH (एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर) के बेडे़ का परिचालन रोक दिया था।
भोपाल में हुआ था एयर शो
यह हेलीकॉप्टर इंजीनियर, सपोर्टिंग स्टाफ और टेक्निकल टीम को लेकर यहां आया था। अब इंजीनियर और टेक्निकल टीम हेलीकॉप्टर में आई खराबी की जांच कर रही है। बता दें कि, वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस पर 30 सितंबर को भोपाल के बड़े तालाब पर एयर शो आयोजित किया गया था। बताया जा रहा है कि इसी एयर शो में शामिल होने के लिए यह हेलीकॉप्टर आया था। वापस अपने गंतव्य की ओर बैरसिया की तरफ से उड़ान भरते हुए जा रहा था, तभी कुछ खराबी की वजह से उसे खेत में उतारना पड़ा।
ये भी पढ़ें- Bhopal Air Show : एयर फोर्स ने दिखाया शौर्य, सूर्य किरण ने बनाया आसमान में त्रिशूल, एयरक्राफ्ट ने हवा में भरा फ्यूल