ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : ऑटो चालक ने सिटी बस के ड्राइवर-कंडक्टर को पीटा, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

भोपाल। राजधानी की सिटी बस में फिर से मारपीट की घटना सामने आई। बोर्ड ऑफिस चौराहे पर एक ऑटो चालक ने रविवार शाम को सिटी बस के ड्राइवर और कंडक्टर को लात-घूसों से पीट दिया। यह घटना बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जिसका वीडियो सामने आया है। बदमाश ने बस में घुसते ही मारपीट शुरू कर दी। इससे बस में बैठी सवारियां दहशत में आ गईं और उतरकर चली गई। वहीं एमपी नगर थाना पुलिस ने इस मामले में एक ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

ये है पूरा मामला

बैरागढ़ के मछली मार्केट निवासी कंडक्टर शुभम मेहरा ने एमपी नगर थाने में ऑटो चालक पर केस दर्ज किया है। पुलिस को बताया कि वह सिटी बस (MP-04 PA-4329) का कंडक्टर है और यह बस चिरायु से आकृति ईको सिटी सलैया तक चलती है। शुभम के अनुसार, रविवार शाम को जब बस बोर्ड ऑफिस चौराहा स्थित स्टॉप पर रुकी, तभी ऑटो चालक विशाल नशे की हालत में वहां पहुंचा और गालियां देते हुए बोला- सवारियां बैठाते हो। फिर मुझे और ड्राइवर को लात घूंसे से मारपीट करने लगा। इससे शुभम और ड्राइवर दोनों को चोट आई।

देखें वीडियो

बस में बैठी सवारियां में फैली दहशत

मारपीट की इस घटना से बस में बैठी सवारियां दहशत में आ गईं और तुरंत बस से उतर गईं। कंडक्टर ने बताया कि नशे में धुत विशाल ने न केवल उन्हें पीटा, बल्कि बस के अंदर का माहौल भी काफी भयावह बना दिया।

पहले भी हो चुका हमला

यह घटना भोपाल में 38 दिन में हुई तीसरी ऐसी घटना है। 12 दिन पहले भी बोर्ड ऑफिस चौराहे पर एक युवक ने कंडक्टर को छुरी से हमला किया था। उस घटना में भी युवक ने अवैध वसूली के लिए बस में घुसने की कोशिश की थी। ऐसे मामलों ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है। इससे पहले 14 सितंबर को भी भोपाल में कंडक्टर से मारपीट करने का मामला सामने आ चुका है।

ये भी पढ़ें- भोपाल की सिटी बस में गुंडागर्दी का VIDEO, ड्राइवर को लात-घूसों से पीटा

संबंधित खबरें...

Back to top button