Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
भोपाल। राजधानी भोपाल में शहरी परिवहन के एक नए अध्याय की शुरुआत हो गई है। भोपाल मेट्रो सेवा का विधिवत उद्घाटन केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। उद्घाटन के बाद दोनों नेताओं ने सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो कॉरिडोर पर सफर कर इस परियोजना का अनुभव लिया। इस पहली मेट्रो यात्रा को खास बनाने के लिए 30 स्कूली बच्चों को भी आमंत्रित किया गया, जो भोपाल मेट्रो के शुरुआती यात्रियों में शामिल हुए।

उद्घाटन को लेकर शहर में खास उत्साह देखने को मिला। मेट्रो के सभी आठ स्टेशनों पर कई दिनों से तैयारियां चल रहीं थीं। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। अब आम नागरिकों के लिए भोपाल मेट्रो सेवा कल 21 दिसंबर से शुरू होगी, जिससे राजधानी में आवागमन और भी आसान और सुगम हो जाएगा।

मेट्रो सेवा के शुभारंभ से पहले स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में भोपाल मेट्रोपॉलिटन सिटी का भी औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड वीडियो संदेश भी प्रसारित किया गया, जिसमें उन्होंने भोपाल को इस नई सौगात के लिए बधाई दी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि-एक साल के अंदर इंदौर और भोपाल को मिली मेट्रो ट्रेन की सौगात विशेष है। इसके साथ ही प्रदेश में दो मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र भी विकसित हो रहे हैं, जो विकास को नई दिशा और गति देंगे। आज भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में आयोजित उत्तर-मध्य राज्यों के शहरी विकास मंत्रियों की क्षेत्रीय बैठक में सहभागिता की। इस दौरान मध्यप्रदेश सहित राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री व राज्य मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
डॉ. यादव ने बताया कि बैठक में इंदौर अंडरग्राउंड मेट्रो परियोजना को केंद्र सरकार से मिली स्वीकृति मिली, इसके लिए मंत्री खट्टर का आभार व्यक्त किया। साथ ही कान्ह नदी के दूषित जल को शिप्रा में जाने से रोकने वाले नवाचारी प्रोजेक्ट एवं प्रदेश में नदी जोड़ो अभियान के अंतर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी साझा की।