Aditi Rawat
12 Oct 2025
प्रीति जैन
भोपाल। स्थानीय कोलार रोड स्थित प्राइड होटल में 31 अगस्त को क्रिएटर्स समिट का आयोजन किया गया है। यह एक ऐसा समिट है, जिसमें प्रदेश भर से सोशल मीडिया इन्स्तुएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स भाग लेंगे और इस फील्ड को नेक्स्ट लेवल तक ले जाने पर बात करेंगे। कंटेंट क्रिएटर्स के इस आयोजन में देश के नामी कंटेंट क्रिएटर्स की वर्कशॉप होगी। साथ ही क्रिएटर्स एक-दूसरे के साथ कॉलैबरेट भी कर सकेंगे ताकि उनकी रीच बढ़ाई जा सके और नेक्स्ट लेवल का कंटेंट तैयार हो सके। इस समिट के आयोजन से जुड़े मयंक तिवारी को उम्मीद है कि इस समिट में 1200 किएटर्स से ज्यादा लोग भाग लेंगे। पिछले साल आयोजित समिट में लगभग 450 क्रिएटर्स ने हिस्सा लिया था। समिट में रील बनाने से लेकर उसके वायरल करने तक के टिप्स तो मिलेंगे ही हैं, साथ ही कई प्रतियोगिताओं में इनाम जीतने का भी मौका मिलेगा। समिट में फोटोग्राफी और वीडियोगाफी कॉन्टेस्ट भी होंगे। समिट में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अभी जारी हैं।
-एआई बेस्ड कंटेंट क्रिएशन एक नई विधा है, इसके बारे में नमन देशमुख वर्कशॉप में देंगे जानकारी।
-बिजनेस स्टार्ट-अप आइडिया को कैसे प्रमोट करें, इस पर वर्कशॉप में जरूरी टिप्स देंगे हर्ष सुराना।
-डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी आज की बड़ी जरूरत है। इस पर केंद्रित दामिनी त्रिपाठी की वर्कशॉप होगी।
-वर्कशॉप में स्टोरी टेलिंग या कहानी कहने की कला की बारीकियां बताएंगे सोमेश पांडे और जोई।
-फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी डिजिटल मीडिया के लिए कैसी हो इस पर मयंक तिवारी की वर्कशॉप होगी।
-स्टेज और कैमरे के सामने के प्रस्तुति के तौर-तरीकों पर केंद्रित रौनक आनंद की वर्कशॉप होगी।
भोपाल क्रिएटर्स समिट का यह तीसरा एडिशन है। इसके लिए लगभग ढाई महीने से तैयारियां चल रही है। लगभग 150 यंगस्टर्स इसमें वालटियर्स के रूप में काम कर रहे हैं। 15 कैटेगरी में क्रिएटर्स अवार्ड भी दिए जाएंगे। यह आयोजन कोलार रोड पर स्थित होटल प्राइड में सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक चलेगा।
भोपाल क्रिएटर्स समिट से जुड़े मयंक तिवारी ने बताया कि हमारे साथ इस आयोजन में वाई कम्युनिटी जुड़ रही है, जिसमें बीएनआई वुमन हब, कैमरा क्लब आदि शामिल हैं। हमारा मकसद क्रिएटर्स के कंटेट की रीच बढ़ाना और एआई के साथ किस तरह नेक्स्ट लेवल का बनाया जा सकता है, यह साइडेस देना है। कंटेंट क्रिएशन की कोई क्लास तो होती नहीं, इस लिहाज से यह समिट महत्वपूर्ण है। बड़े शहरों में मीट अप होते हैं। लेकिन भोपाल क्रिएटर्स समिट अपनी तरह का अलग इवेंट है। जो यंग क्रिएटर्स को एक साथ लाता है। इस समिट में हम करीब 1200 क्रिएटर्स के आने की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि अभी रजिस्ट्रेशन जारी हैं। वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी और टेक कंटेंट में क्रिएटर्स ने ज्यादा रुचि दिखाई है।