Aakash Waghmare
11 Jan 2026
भोपाल के दो बड़े अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर एक लापरवाही का मामला सामने आया, जहां राजधानी में CMHO अचानक अस्पताओं का निरिक्षण करने पहुंच गए, जिसमें शहर के दो अस्पतालों में 9 डॉक्टरों समेत 32 कर्मचारी अपनी ड्यूटी से गायब मिले। जिसके बाद CMHO ने सभी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
निरीक्षण में 32 कर्मचारी ड्यूटी से गायब
दरअसल,1 अगस्त को मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी अचानक हथाईखेड़ा स्थित सिविल अस्पताल और गोविंदपुरा सिविल डिस्पेंसरी में निरीक्षण करने पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान एक तरफ जहां हथाईखेड़ा में 9 डॉक्टरों समेत 25 कर्मचारी अपनी ड्यूटी से गायब मिले। वहीं, गोविंदपुरा सिविल डिस्पेंसरी में 7 स्वास्थ्यकर्मी समय पर ड्यूटी पर नहीं पाए गए ।
32 कर्मचारियों को थमाया नोटिस
निरीक्षण के बाद CMHO डॉ. मनीष शर्मा ने सभी 32 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। तीन दिन के भीतर जवाब न देने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अस्पतालों में अब लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हथाईखेड़ा अस्पताल में 25 कर्मचारी गायब
निरीक्षण के दौरान हथाईखेड़ा सिविल अस्पताल में 9 डॉक्टरों समेत कुल 25 कर्मचारी अपनी ड्यूटी से गैरहाज़िर पाए गए। इनमें चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन और एक्स-रे टेक्नीशियन शामिल हैं।
गोविंदपुरा सिविल डिस्पेंसरी के 7 स्वास्थ्यकर्मी गाैयब
गोविंदपुरा स्थित सिविल डिस्पेंसरी में 7 कर्मचारी समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। इनमें मृदुला त्रिवेदी, हेमा शुक्ला, पूजा द्विवेदी, अनुराधा माकोडे, रतना गुर्जर, बुसरा अजीज और मेघानंद समेले के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: कुबेरेश्वर धाम में भगदड़ : धक्का-मुक्की के बीच दो की मौत, एक गंभीर घायल, कांवड़ यात्रा से एक दिन पहले टूटी व्यवस्थाएं