Naresh Bhagoria
20 Jan 2026
Naresh Bhagoria
20 Jan 2026
Hemant Nagle
20 Jan 2026
Manisha Dhanwani
20 Jan 2026
Hemant Nagle
20 Jan 2026
Naresh Bhagoria
20 Jan 2026
इंदौर। मध्य प्रदेश के आगर मालवा में भीम आर्मी छात्र संघ के सदस्यों ने सोमवार दोपहर छावनी नाका चौराहे पर सरकार विरोधी नारे लगाए। इसी दौरान स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल मौके पर पहुंची। इसी दौरान छात्रों की पुलिस के साथ नोकझोंक हो गई।
छात्रों ने आंदोलन करते हुए जिले में लॉ कॉलेज खोलने की मांग की। साथ ही अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को आवास भत्ता देने की मांग रखी। प्रदर्शनकारियों ने सुसनेर स्थित सीएम राइज स्कूल का नाम बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रखने की मांग भी की।
प्रशासन ने छात्रों को सड़क से हटकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने को कहा। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच हल्की झड़प भी हुई। करीब 30 मिनट के विरोध प्रदर्शन के बाद छात्र संघ के प्रतिनिधियों ने तहसीलदार विजय सेनानी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद प्रदर्शन शांतिपूर्वक समाप्त हुआ, हालांकि छात्रों ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा।
मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आर्थिक रूप से वंचित छात्रों को सहायता प्रदान करने के लिए एक योजना है। इसका उद्देश्य उन छात्रों की सहायता करना है, जिन्हें अपने घर से दूरी के कारण अपने कॉलेज के पास किराए पर आवास लेना पड़ता है। इस योजना के तहत, किराए के खर्च को पूरा करने में मदद के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जिससे उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों का बोझ कम होता है