ताजा खबरराष्ट्रीय

Bengaluru Building Collapse : भरभराकर गिरी निर्माणाधीन इमारत, 5 मजदूरों की मौत, 3 लोग अभी भी मलबे में दबे, सामने आया CCTV फुटेज

बेंगलुरु। कर्नाटक में भारी बारिश के कारण दर्दनाक हादसा हो गया। बेंगलुरु में मंगलवार देर रात एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई। इस हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई। मलबे के अंदर 21 लोग फंसे हुए थे, जिनमें से 13 लोगों को बचा लिया गया। वहीं, 3 लोग अभी भी मलबे में दबे हैं। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बुधवार सुबह डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया। फिलहाल, राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

देखें घटना का सीसीटीवी फुटेज…..

मृतकों की हुई पहचान

निर्माणाधीन बिल्डिंग हादसे में मारे जाने वाले लोगों के नाम पुलिस ने जारी कर दिए हैं, जिनमें अरमान, त्रिपाल, मोहम्मद साहिल, सत्यराजू शामिल हैं। प्रशासन ने पीड़ितों के परिवारों को सहायता का आश्वासन दिया है।

ठेकेदार और मालिक पर होगी कार्रवाई – डिप्टी CM

डिप्टी सीएम शिवकुमार ने कहा था, ‘मुझे बताया गया कि यह एक अवैध इमारत है, इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। खैर, सभी अवैध निर्माण को रोकें और सर्वेक्षण करें। मैं सब रजिस्ट्रार से भी कहूंगा कि वे भूमि का हस्तांतरण न करें। निश्चित रूप से अधिकारी, ठेकेदार और मालिक पर कार्रवाई होगी।

रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें….

बेंगलुरु में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात

सोमवार रात को शुरू हुई बारिश के कारण बेंगलुरु में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कोगिलु क्रॉस, यालहंका के पास सेंट्रल वेकेशन अपार्टमेंट के सामने बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। केंद्रीय विहार अपार्टमेंट में लगभग 2,500 लोग पानी से घिरे हुए हैं। NDRF की टीम नाव के जरिये निवासियों को सहायता प्रदान कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button