Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

बंगाल में 'द बंगाल फाइल्स' को नहीं मिली स्क्रीनिंग, पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, हस्तक्षेप करने की मांग

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    एंटरटेनमेंट डेस्क। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री और प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' रिलीज हो चुकी है, लेकिन यह फिल्म पश्चिम बंगाल के एक भी थिएटर में नहीं दिखाई जा रही है। इस स्थिति को देखते हुए पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की है। 

    पल्लवी जोशी ने लगाई राष्ट्रपति से गुहार

    दरअसल, फिल्म द बंगाल फाइल्स रिलीज हो गई है, लेकिन पश्चिम बंगाल के किसी भी थिएटर में इसे जगह नहीं दी गई है। इसी को लेकर पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा कि फिल्म पर कोई आधिकारिक प्रतिबंध नहीं है, फिर भी बंगाल के थिएटर मालिक राजनीतिक दबाव और हिंसा की आशंका के चलते इसे नहीं दिखा रहे। उन्होंने कहा कि थिएटर मालिकों को धमकाया जा रहा है, जिससे वे फिल्म की स्क्रीनिंग से पीछे हट रहे हैं। इस तरह का अनऑफिशियल बैन लगने की वजह से बंगाल के लोग उनकी ये फिल्म नहीं देख पा रहे हैं। 

    सच को भी चाहिए सुरक्षा- पल्लवी जोशी

    द बंगाल फाइल्स में डायरेक्ट ऐक्शन डे, नोआखली त्रासदी और भारत-पाक विभाजन के दौरान हुए नरसंहार को दिखाया गया है। पल्लवी ने लिखा कि यह सच्चाई का सिनेमा है, लेकिन अब सच को भी सुरक्षा की जरूरत है। राष्ट्रपति महोदया, आप मेरी आखिरी उम्मीद हैं। कृपया हमारे संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करें। ताकि द बंगाल फाइल्स को पश्चिम बंगाल में शांति से दिखाया जा सके।

    [instagram-post link="https://www.instagram.com/p/DOKs3Ioknzs/?igsh=MTFpOXJlaWRuNzlzZQ%3D%3D"]

    मल्टीप्लेक्स पर पड़ा राजनीतिक दबाव - विवेक अग्निहोत्री

    फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि PVR, Inox, Cinepolis और SVF जैसी बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन राजनीतिक दबाव में फिल्म को बंगाल में नहीं दिखा रहीं। वहीं थिएटर मालिकों ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि बागी 4, धूमकेतु, बहुरूपी और अन्य फिल्में पहले से शेड्यूल में हैं, इसलिए द बंगाल फाइल्स  को स्लॉट नहीं दिया जा सका।

    Political FilmFilm CensorshipThe Bengal FilesPresident of India
    Mithilesh Yadav
    By Mithilesh Yadav

    वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More

    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts