ताजा खबरराष्ट्रीय

हिमाचल के 5 जिलों में एवलांच अलर्ट, ओडिशा में गर्मी से बदला स्कूल का समय, यूपी-राजस्थान समेत 14 राज्यों में बारिश के आसार

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में हिमस्खलन (एवलांच) की चेतावनी जारी की गई है। चंडीगढ़ स्थित डिफेंस जियोइन्फॉर्मेटिक्स रिसर्च स्टैब्लिशमेंट ने चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर के लिए ऑरेंज अलर्ट, कुल्लू के लिए येलो अलर्ट और शिमला के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार को लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। हालांकि, बीते दिन प्रदेश का मौसम शुष्क रहा, लेकिन अटल टनल, रोहतांग के पास हल्की बर्फबारी दर्ज की गई।

ओडिशा में गर्मी से बदला स्कूल का समय

गर्मी के प्रकोप को देखते हुए ओडिशा सरकार ने 2 अप्रैल से सभी स्कूलों में सुबह की कक्षाएं संचालित करने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने सभी विभागों और जिला कलेक्टरों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। गर्मी से निपटने के लिए पीने के पानी की समस्या वाले इलाकों में नए ट्यूबवेल लगाने के लिए 300 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर इस फंड को बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा, बिजली कटौती पर नियंत्रण रखने के लिए बिजली विभाग को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे और रात 9 बजे से सुबह 6 बजे के बीच लोड शेडिंग न करने के निर्देश दिए गए हैं।

14 राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत 14 राज्यों में बारिश, तेज आंधी और ओले गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम में इस बदलाव का असर अगले कुछ दिनों तक बना रह सकता है। इनमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल शामिल है।

ये भी पढ़ें- क्या इजराइल में भी हो सकता है तख्तापलट! पीएम नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन तेज, दोबारा शुरू हुआ गाजा युद्ध बना कारण

संबंधित खबरें...

Back to top button