
इंदौर। एक अघोरी को अर्धनारीश्वर के रूप में भगवान शिव का सपना आया तो वह अपना जेंडर बदलवाने के लिए केदारनाथ से गाड़ी चलाकर इंदौर पहुंच गया। यहां के एक निजी अस्पताल में गुरुवार को अघोरी का जेंडर चेंज करने की सर्जरी भी कर दी गई। इस दौरान हॉस्पिटल के बाहर खड़ी उसकी कार लोगों के बीच चर्चा की वजह बन गई। यहां कार पर लगे स्टीकर और अंदर रखे नर मुंड देखने के लिए लोग जमा हो रहे है। कार की नंबर प्लेट पर भी नंबर की जगह अघोरी नागा साधु लिखा हुआ है, जबकि कार के फ्रंट ग्लास पर अर्धनारीश्वर लिखा हुआ है। कार के बोनट पर लगे स्टीकर में वह बैठकर शिवजी की तपस्या करते हुए नजर आ रहा है। इसके साथ ही कार के बोनट, छत, साइड वाले हिस्से और पिछले हिस्से में नागा साधु के साधना करते हुए पोस्टर लगे हुए हैं।
केदारनाथ से खुद कार चलाकर पहुंचा ऑपरेशन कराने
अघोरी साधु बिना नंबर प्लेट की कार से केदारनाथ से इंदौर तक कई राज्यों को पार कर खुद कार चलाते हुए यहां पहुंचा है। यह नागा साधु मूल रूप से दक्षिण भारत के एक ब्राह्मण परिवार से है। इस युवक ने सालों पहले अघोरी बनने के लिए परिवार का त्याग कर दिया था। यह अब तक केदारनाथ में नागा साधु के रूप में अपनी जिंदगी बिता रहा था।
चेन्नई में हो चुकी है पहली सर्जरी
अब तक मिली जानकारी के मुताबित नागा साधु को लगभग डेढ़ साल पहले अर्धनारीश्वर के रूप में भगवान शिव का एक सपना आय़ा था। इसके बाद उसने जेंडर चेंज कराने की एक सर्जरी चेन्नई में कराई थी। अब वह दूसरी सर्जरी के लिए इंदौर पहुंचा था, जहां उसका ऑञपरेशन होने के बाद उसे निजी अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। डेंजर चेंज करने का ऑपरेशन इंदौर के भंडारी हॉस्पिटल के डॉक्टर अविनाश दोष ने किया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी 5 घंटे तक चली सर्जरी सफल रही है और अब डॉक्टर्स उनके होश में आने का इंतजार कर रहे है। उन्हें 5 दिन तक अस्पताल में ही भर्ती रखा जाएगा। भंडारी अस्पताल में नागा साधु की ब्रेस्ट इंप्लांट, लेवियो प्लास्टी और वेजाइनो प्लास्टी की गई है। नागा साधु पुरुष जननांग निकलवाने के बाद आगे की सर्जरी कराने इंदौर पहुंचा है। सर्जरी कराने के लिए वे तमाम सर्टिफिकेट साथ लेकर आए थे। सर्जरी करवाने से पहले उसने अपने हाथों से अस्पताल प्रबंधन को लिखकर दिया कि “यदि मुझे कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार मैं खुद रहूंगा।“
पुलिस करेगी जांच
कारमें नरमुंड रखे होने की जानकारी पुलिस को भी नहीं थीं। इसके बाद पुलिस के आला अफसरों को कार के वीडियो भेजे गए। इस मामले में विजयनगर थाने के प्रभारी चंद्रभाल सिंह का कहना है कि वे इस मामले की जांच कराएंगे।
(इनपुट – सादिक हुसैन)
ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र बजट : महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए, 5 सदस्यीय परिवार को तीन मुफ्त सिलेंडर
2 Comments