Shivani Gupta
21 Jan 2026
Shivani Gupta
20 Jan 2026
Aakash Waghmare
20 Jan 2026
पंजाब के अमृतसर में स्थित गोल्डन टेंपल को लगातार दूसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एक ई-मेल के जरिए भेजी गई है, जिसमें यह दावा किया गया है कि टेंपल की पाइपों में RDX भर दिया गया है और जल्द ही धमाके किए जाएंगे।
हालांकि, सुरक्षा कारणों से ई-मेल की भाषा और उसके कंटेंट को सार्वजनिक नहीं किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) और अमृतसर पुलिस भी पूरी तरह सतर्क हो गई है। इलाके में BSF और पुलिस कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बता दें कि सोमवार को भी इसी तरह की धमकी ई-मेल पर मिली थी।
SGPC के सचिव प्रताप सिंह ने इस धमकी को लेकर तीन अहम बातें कहीं-
साल 2023 में गोल्डन टेंपल के पास स्थित हेरिटेज स्ट्रीट पर तीन धमाके हो चुके हैं-
फिलहाल, गोल्डन टेंपल और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखे हुए है।