पंजाब के अमृतसर में स्थित गोल्डन टेंपल को लगातार दूसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एक ई-मेल के जरिए भेजी गई है, जिसमें यह दावा किया गया है कि टेंपल की पाइपों में RDX भर दिया गया है और जल्द ही धमाके किए जाएंगे।
हालांकि, सुरक्षा कारणों से ई-मेल की भाषा और उसके कंटेंट को सार्वजनिक नहीं किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया है।
SGPC और पुलिस प्रशासन अलर्ट
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) और अमृतसर पुलिस भी पूरी तरह सतर्क हो गई है। इलाके में BSF और पुलिस कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बता दें कि सोमवार को भी इसी तरह की धमकी ई-मेल पर मिली थी।
SGPC सचिव ने क्या कहा?
SGPC के सचिव प्रताप सिंह ने इस धमकी को लेकर तीन अहम बातें कहीं-
- डर फैलाने की कोशिश : उन्होंने कहा कि यह धमकी सिर्फ गोल्डन टेंपल ही नहीं, बल्कि सभी धर्मों के पवित्र स्थलों को निशाना बनाने की बात करती है। ऐसे लोगों का कोई धर्म नहीं होता, वे केवल लोगों में डर का माहौल बनाना चाहते हैं।
- सरकार जल्द से जल्द कार्रवाई करे : उन्होंने कहा कि संगत पहले की तरह टेंपल में माथा टेकने आ रही है। सरकार को चाहिए कि ऐसे शरारती तत्वों को जल्द पकड़ा जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए।
- एकता को तोड़ने की साजिश : प्रताप सिंह ने कहा कि गोल्डन टेंपल एक शांति और एकता का प्रतीक है, जहां हर धर्म के लोग आते हैं। यह धमकी धार्मिक एकता को खंडित करने की साजिश है।
2023 में भी गोल्डन टेंपल के पास हुए थे धमाके
साल 2023 में गोल्डन टेंपल के पास स्थित हेरिटेज स्ट्रीट पर तीन धमाके हो चुके हैं-
- 6 मई 2023 : रात 11:15 बजे कम तीव्रता वाला IED धमाका हुआ। कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन खिड़कियों के शीशे टूटे और लोग डर गए।
- 8 मई 2023 : सुबह 6:30 बजे दूसरा धमाका हुआ जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ और दुकानों को हल्का नुकसान पहुंचा।
- 10 मई 2023 : रात 12:15 बजे तीसरा धमाका हुआ। एक संदिग्ध बैग मिला और बम स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले।
फिलहाल, गोल्डन टेंपल और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखे हुए है।