Shivani Gupta
21 Jan 2026
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेकर्स की उम्मीदों से कहीं ज्यादा कमाई की। दमदार किरदारों, हाई-ऑक्टेन एक्शन और म्यूज़िक के चलते फिल्म लगातार चर्चा में रही। घरेलू से लेकर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस तक धुरंधर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। पहले पार्ट की शानदार सफलता के बाद अब फैंस बेसब्री से धुरंधर पार्ट 2 का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक बड़ी और दिलचस्प अपडेट सामने आई है, जिसने दर्शकों का एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है।
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, धुरंधर 2 में एक ऐसे एक्टर की एंट्री होने जा रही है, जिसकी मौजूदगी फिल्म के रोमांच को कई गुना बढ़ा देगी। भले ही यह कैमियो छोटा होगा, लेकिन कहानी के लिहाज से इसे काफी अहम बताया जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, छावा फेम विक्की कौशल फिल्म में मेजर विहान शेरगिल के किरदार में नजर आ सकते हैं। यह वही आइकॉनिक कैरेक्टर है, जिसे विक्की ने 2019 की सुपरहिट फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में निभाया था। बताया जा रहा है कि धुरंधर पार्ट 2 में इस किरदार को कैमियो के तौर पर पेश किया जाएगा। इसमें कुछ दमदार एक्शन सीक्वेंस भी शामिल होंगे, जो फिल्म की कहानी में नई ऊर्जा भर देंगे। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि विक्की कौशल और रणवीर सिंह के किरदारों का आमना-सामना ऑन-स्क्रीन होगा या नहीं।
फिल्म के निर्देशक आदित्य धर ने फिलहाल धुरंधर 2 की स्टारकास्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ऐसे में विक्की कौशल की एंट्री को लेकर अभी मेकर्स की ओर से मुहर लगना बाकी है। लेकिन अगर यह कैमियो फाइनल होता है, तो यह दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
धुरंधर पार्ट 2 में रणवीर सिंह एक बार फिर हमजा अली मजारी के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी उनके उसी मिशन को आगे बढ़ाएगी, जिसमें वह लयारी पर कब्जा करने के बहाने गुप्त रूप से अपने मिशन को अंजाम देता है। इस बार कहानी और भी बड़े स्केल, ज्यादा एक्शन और नए ट्विस्ट्स के साथ पेश की जाएगी।
मेकर्स के मुताबिक, धुरंधर पार्ट 2 को 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। वहीं विक्की कौशल इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि रणवीर सिंह और विक्की कौशल की यह संभावित जोड़ी पर्दे पर कितना धमाल मचाती है और क्या धुरंधर 2 पहले पार्ट से भी बड़े रिकॉर्ड बना पाती है या नहीं।