Shivani Gupta
21 Jan 2026
स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया में अपनी सादगी, शायरी और दिल से निकली बातों के लिए पहचाने जाने वाले जाकिर खान ने फैंस को चौंका देने वाला ऐलान किया है। शानदार करियर, हाउसफुल शोज और लगातार बढ़ती लोकप्रियता के बीच जाकिर ने लंबा ब्रेक लेने का फैसला किया है। यह ब्रेक छोटा नहीं, बल्कि करीब पांच साल तक का हो सकता है संभावना है कि वापसी 2030 के आसपास हो।
जाकिर खान ने यह बात अपने हैदराबाद के लाइव शो के दौरान कही। यह शो उनके मशहूर ‘पापा यार टूर’ का हिस्सा था। मंच पर खड़े जाकिर थोड़े भावुक नजर आए। उन्होंने दर्शकों से खुलकर कहा कि वह बहुत लंबे ब्रेक पर जाने वाले हैं।
उनके शब्दों में साफ था कि यह फैसला किसी मजबूरी में नहीं, बल्कि खुद को संभालने के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा कि आज जो लोग उनके सामने बैठे हैं, वे उनके दिल के बेहद करीब हैं और उनका प्यार ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
जाकिर खान ने साफ किया कि यह ब्रेक उनकी सेहत के लिए जरूरी है। बीते कई सालों से लगातार टूर, सुबह की फ्लाइट्स, बिना नींद की रातें और अनियमित खानपान ने उनके शरीर पर गहरा असर डाला है। उन्होंने बताया कि यह ब्रेक तीन, चार या पूरे पांच साल तक भी खींच सकता है। उनका फोकस अब सिर्फ और सिर्फ रिकवरी पर है कोई एक्स्ट्रा शो नहीं, कोई दौड़भाग नहीं।
लाइव शो के बाद जाकिर खान ने इंस्टाग्राम पर भी अपने प्लान्स शेयर किए। उन्होंने लिखा कि 20 जून तक होने वाले सभी शो उनके लिए एक तरह का सेलिब्रेशन हैं।
उन्होंने यह भी माना कि इस बार वह ज्यादा शहरों में परफॉर्म नहीं कर पाएंगे, इसलिए फैंस से थोड़ा एक्स्ट्रा एफर्ट करने की अपील की। अगर मौका मिले, तो शो देखने जरूर आएं।
यह पहली बार नहीं है जब जाकिर खान ने अपनी सेहत को लेकर खुलकर बात की हो। इससे पहले भी वह बता चुके हैं कि लगातार दस साल तक बिना रुके काम करने से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी।
दिन में दो से तीन शो, समय पर खाना न मिलना, नींद की कमी और लगातार ट्रैवल इन सबका असर धीरे-धीरे सामने आया। जाकिर ने माना कि वह लंबे समय तक बीमार महसूस करते रहे, लेकिन काम को प्राथमिकता देते रहे।
साल 2025 में जाकिर खान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि वह एक साल से ज्यादा समय से खुद को ठीक महसूस नहीं कर रहे थे। तब भी उन्होंने स्वीकार किया था कि काम के दबाव में उन्होंने अपने शरीर की बात अनसुनी कर दी। लगातार टूर और व्यस्त शेड्यूल को उन्होंने अपनी हेल्थ प्रॉब्लम्स की सबसे बड़ी वजह बताया था।
अब जाकिर खान ने रणनीति बदल ली है। भारत में चल रहा उनका टूर सीमित शहरों तक ही रखा गया है। किसी भी तरह के एक्स्ट्रा शो प्लान नहीं किए गए हैं।
डॉक्टर्स ने भी उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए लंबा ब्रेक लेने की सलाह दी है और जाकिर इस सलाह को गंभीरता से फॉलो कर रहे हैं।
जाकिर खान का यह फैसला बताता है कि असली सक्सेस सिर्फ तालियों में नहीं, बल्कि खुद को संभालने में भी है। फैंस को अब एक हेल्दी, मजबूत और नए जाकिर खान की वापसी का इंतजार है।