Manisha Dhanwani
7 Nov 2025
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे में सफर करने का अंदाज़ अब पूरी तरह बदलने वाला है। देश की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत पूरी तरह देशी तकनीक से बनी अमृत भारत ट्रेन यात्रियों को नया अनुभव दे रही है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिनमें सभी ट्रेनों का संबंध बिहार से है।
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन खासतौर पर मध्यम वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के यात्रियों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसमें वातानुकूलन (AC) नहीं है, लेकिन यह ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह ही 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इससे लंबा सफर कम समय में पूरा हो सकेगा।
ट्रेन के हर कोच में सीसीटीवी कैमरे, बेहतर रोशनी, आरामदायक सीटें और स्मार्ट डिज़ाइन दिए गए हैं। किराया भी काफी किफायती है, जो आम एक्सप्रेस ट्रेनों से थोड़ा ही ज़्यादा है।
दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक जयंत चौधरी ने कहा कि “अमृत भारत एक्सप्रेस” वंदे भारत ट्रेन का गैर-एसी यानी सस्ता संस्करण है। उन्होंने बताया कि इससे आम आदमी को सस्ती, सुरक्षित और तेज़ यात्रा का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया, “हर कोच में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ट्रेन को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि लंबी यात्रा भी आरामदायक हो।”
फिलहाल देशभर में 7 अमृत भारत ट्रेनें चल रही हैं, जिनमें से 4 का संचालन शुक्रवार को शुरू हुआ। रेलवे जल्द ही 100 नई अमृत भारत ट्रेन रेक तैयार कर रहा है, जिससे देश के हर कोने तक इसकी पहुंच बढ़ाई जाएगी।