Naresh Bhagoria
1 Jan 2026
Naresh Bhagoria
1 Jan 2026
भोपाल के करीब 25 इलाकों में शुक्रवार को बिजली कंपनी मेंटेनेंस के काम के कारण 6 से साढ़े 7 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। इस दौरान बिजली की सप्लाई प्रभावित होगी।
चिनार ड्रीम सिटी, चिनार कॉलोनी, समरधा, ट्रांसपोर्ट नगर, राधापुरम, कृष्णापुरम, शिवालय परिसर, अनुजा विलेज, ओप्टेल कुंज और आसपास के इलाके।
लीली विला, शिवालय कॉम्पलेक्स, चिंता कॉलोनी, एलआईजी बीडीए और आसपास के इलाके।
बीडीए कॉलोनी सी-डी सेक्टर कटारा, सिल्वर स्टेट वाटिका, स्प्रिंग वैली डॉव, स्प्रिंग वैली कॉलोनी, प्राइड सिटी कॉलोनी, गोल्डन सागर पॉम और आसपास।
इनकम टैक्स कॉलोनी, गीतांजलि कॉम्पलेक्स, अंबेडकर नगर, आराधना नगर, अन्नपूर्णा कॉम्पलेक्स और आसपास।
इस दौरान बिजली पर निर्भर सभी जरूरी काम पहले से निपटा लें, ताकि कटौती के समय परेशानी का सामना न करना पड़े।