
भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियों तेज कर दी हैं। बूथ कार्यकर्ताओं से लेकर मंत्रियों तक की लगातार बैठकें और उनके काम को रिव्यू किया जा रहा है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 दिन में दूसरी बार आज भोपाल आ रहे हैं। वे रात को साढ़े 3 घंटे भाजपा के आला नेताओं की बैठक लेंगे। बैठक में अमित शाह चुनावी मुद्दे पर चर्चा और आगे की रणनीति तय करेंगे। वहीं एक बार फिर MP BJP संगठन और सरकार में बदलाव की अटकलें हैं।
#भोपाल : आज आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री #अमित_शाह, रात को साढ़े 3 घंटे लेंगे #BJP के आला नेताओं की बैठक, एक बार फिर #MP BJP संगठन और सरकार में बदलाव की अटकलें,#MPNews #PeoplesUpdate @AmitShah @BJP4India @BJP4MP @vdsharmabjp @ChouhanShivraj pic.twitter.com/vXUfzVuftc
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 26, 2023
अमित शाह का कार्यक्रम
- शाम 7:40 बजे – भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे
- शाम 7:45 बजे – एयरपोर्ट से बीजेपी ऑफिस के लिए रवाना होंगे।
- रात 8:00 बजे – प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे।
- रात 8 बजे से 11:30 बजे तक बैठक करेंगे।
- रात 11:45 बजे – भाजपा प्रदेश कार्यालय से होटल ताज पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
- अमित शाह 27 जुलाई को सुबह 10.30 बजे होटल ताज से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचकर नई दिल्ली रवाना होंगे।
ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल प्रवास के दौरान बुधवार को ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। यातायात पुलिस ने लोगों से परिवर्तित मार्ग का उपयोग करने का अनुरोध किया है।
स्टेट हैंगर से बीजेपी ऑफिस तक: शाम 5.30 बजे से यात्री बसों का डायवर्सन रहेगा। इंदौर, उज्जैन, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने-जाने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर नहीं जा सकेंगी। राजगढ़-ब्यावरा की ओर से नादरा बस स्टैंड आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास से गांधीनगर तिराहा, करोंद, जेपी नगर तिराहा से नादरा बस स्टैंड की ओर जाना-जाना करेंगी। रोशनपुरा से पॉलिटेक्निक, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा, मालवीय नगर, अंकुर स्कूल, लिंक रोड-1, शिवाजी नगर, अर्जुन नगर, सुभाष स्कूल, महावीर द्वार, मानसरोहर तिराहे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
यह होंगे वैकल्पिक मार्ग: भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, नीलबड़ तिराहे से दाएं मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, मुबारकपुर चौराहा और नए शहर से प्रभात चौराहा, जेके रोड, अयोध्या बायपास मार्ग, करौंद चौराहा, गांधी नगर तिराहा होकर आना-जाना कर सकेंगे।
सामान्य दोपहिया वाहन (शाम 7:30 से 8 बजे): नए भोपाल से पुराने भोपाल जाने के लिए लिली चौराहा, काली मंदिर तलैया से बुधवारा, मोती मस्जिद, रॉयल मार्केट एवं काली मंदिर तलैया से हमीदिया रोड की ओर आवागमन कर सकेंगे। बैरागढ़ एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दायें मुड़कर, नाथू बरखेड़ा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे। इसी तरह सीहोर-इंदौर की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ , रातीबढ़, झागरिया होकर आवागमन करेंगे। इसी तरह भोपाल से सीहोर-इंदौर एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर जाने वाले वाहन प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।