ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली के बाद राजकोट एयरपोर्ट की कैनोपी गिरी, भारी बारिश की वजह से हुआ हादसा

अहमदाबाद। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के बाद शनिवार (29 जून) को गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट की कैनोपी गिर गई। हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है। एयरपोर्ट के डायरेक्टर दिंगत बहोरा के अनुसार, बारिश के कारण एयरपोर्ट के आगे की छत में जलभराव हो गया था। इसके चलते यह हादसा हुआ। पिछले तीन दिन में एयरपोर्ट पर इस तरह के हादसे की यह तीसरी घटना है।

बारिश के कारण हुआ हादसा

गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। राजकोट एयरपोर्ट के बाहर जिस हिस्से की छत गिरी, वहां पर यात्री पिकअप और ड्रॉप होता है। गनीमत रही कि, जब यह छत गिरी तो वहां पर कोई नहीं था। ऐसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1806983377691570683

2023 में पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

राजकोट शहर से करीब 30 किमी. दूर इस ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम मोदी ने 27 जुलाई 2023 में किया था। 1400 करोड़ से ज्यादा की लागत से इस एयरपोर्ट का विस्तार हुआ था।

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 की छत गिरी

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर शुक्रवार (28 जून) तड़के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिर गया था। इस दौरान नीचे कई वाहन खड़े हुए थे। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई थी। एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 का एक हिस्सा गिरने के अलावा बीम भी टर्मिनल के पिक एंड ड्रॉप एरिया में खड़ी कारों पर गिर गए थे। जिससे कई कारें डैमेज हो गईं थीं। इस हादसे के बाद टर्मिनल एक को बंद कर दिया गया।

देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1806542159933308996

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर नई टर्मिनल बिल्डिंग का रूफ टॉप गिरा

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में बारिश के बीच डुमना एयरपोर्ट पर गुरुवार (27 जून) को नई टर्मिनल बिल्डिंग का रूफ टॉप एक कार पर गिर गया। गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार के शीशे टूट गए, छत चपटी हो गई। ये घटना गुरुवार सुबह 11.30 बजे की है। इस घटना को लेकर डुमना एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजीव रत्न पांडे ने जांच के निर्देश दिए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया।

देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1806239982924820637

ये भी पढ़ें- लद्दाख में बड़ा हादसा, टैंक अभ्यास के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ा, JCO समेत 5 जवान शहीद

संबंधित खबरें...

Back to top button