जबलपुर। मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री हो चुकी है। बारिश के बीच डुमना एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया। नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग का ऊपरी छज्जा (रूफ टॉप) एक कार पर गिर गया। गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार के शीशे टूट गए, छत चपटी हो गई। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। ये घटना गुरुवार सुबह 11.30 बजे की है। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
हादसे से 10 मिनट पहले ही कार से उतरे थे…
जानकारी के मुताबकि, खमरिया थाना क्षेत्र के डुमना एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल का रूफ टॉप मामूली बारिश के बीच अचानक से गिर गया। इस दौरान वह खड़ी एक कार बुरी तरह से क्षितग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई। नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। घटना गुरुवार सुबह 11.30 बजे की है और बताया जा रहा है कि 10 मिनट पहले ही कार से अधिकारी और ड्राइवर उतरे थे। वहीं अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हुआ घटना का VIDEO
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टर्मिनल बिल्डिंग के मेन गेट के बाहर पोर्च में कार (MP20 ZC 5496) खड़ी थी। यहां बारिश का पानी नहीं निकल पाने से केनोपी टेंट में भार बढ़ गया। लोहे के टेंट का हिस्सा कार पर आर गिरा। गनीमत रही हादसा के समय कोई फ्लाइट नहीं आई थी। अगर ऐसा होता तो बड़ा हादसा हो साकता था। गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार के शीशे टूट गए, छत चपटी हो गई।
https://x.com/psamachar1/status/1806239982924820637
पीएम ने 10 मार्च को किया था लोकार्पण
बता दें कि डुमना एयरपोर्ट की विस्तारित बिल्डिंग का उद्घाटन 10 मार्च को किया गया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली जबलपुर समेत देश के 14 एयरपोर्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया था। जबलपुर एयरपोर्ट में हुए कार्यक्रम कई मंत्री, विधायक, अधिकारी शामिल हुए थे।
पर टेक्निकल फॉल्ट की जांच के आदेश
इस घटना को लेकर डुमना एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजीव रत्न पांडे ने जांच के निर्देश दिए हैं। हाल ही में बनी बिल्डिंग पहली बारिश का पानी भी नहीं झेल पाई है। जांच में देखा जा रहा है कि कहां पर टेक्निकल फॉल्ट आया है। इस बिल्डिंग के प्रोजेक्ट इंचार्ज से भी बात की जा रही है। वहीं लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है।
ये भी पढ़ें- Dhar News : मनावर में टेंट व्यापारी के घर डकैती, बंदूक की नोक पर 25 नकाबपोश बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम