
विदिशा। शहर में जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई शुरू की। करैयाखेड़ा रोड पर स्थित तीन अवैध कॉलोनियों को निशाना बनाते हुए जेसीबी मशीन से दीवारें और सड़कें तोड़ दी गईं।
तीन अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई
जिला प्रशासन द्वारा शहर की अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। मंगलवार शाम जिला प्रशासन और नगर पालिका के अतिक्रमण विरोधी दल द्वारा करैयाखेड़ा रोड पर पहुंचकर यहां स्थित तीन अवैध कॉलोनियों पर जेसीबी की मदद से अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई। तहसीलदार ने कहा कि यह अभियान केवल करैयाखेड़ा रोड तक सीमित नहीं रहेगा। अन्य चिन्हित कॉलोनियों पर भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।
100 कॉलोनियों को किया चिन्हित
तहसीलदार अमित ठाकुर के नेतृत्व में नगर पालिका और पुलिस विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की। प्रशासन ने अरिहंत कॉलोनी और दो अन्य कॉलोनियों में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। इस दौरान, कॉलोनियों में बनाई गई दीवारें गिराई गईं और सड़कों को भी हटाया गया। तहसीलदार ने बताया कि जिले में लगभग 100 अवैध कॉलोनियों को चिन्हित किया गया है। इन कॉलोनियों पर चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- शिवपुरी में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, पानी को लेकर हुआ विवाद; सरपंच ने परिवार के साथ मिलकर पीटा