जबलपुरमध्य प्रदेश

आगर मालवा में लोकायुक्त की कार्रवाई : पंचायत सचिव को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, इस काम के बदले में मांगे थे रुपए

मध्य प्रदेश में आए दिन रिश्वतखोर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को उज्जैन लोकायुक्त ने आगर मालवा जिले में बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम पंचायत सिरपोई में पदस्थ पंचायत सचिव राजेश तिवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। सचिव ने कपिलधारा कूप योजना के अंतर्गत कूप की राशि स्वीकृत करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

कपिलधारा योजना के एवज में मांगे थे रुपए

जानकारी के मुताबिक, सिरपोई निवासी दशरथ सिंह चौहान ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा से शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत सिरपोई का सचिव राजेश तिवारी उससे कपिलधारा कूप योजना के तहत कूप की राशि स्वीकृत कराने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर रहा है। जांच में रिश्वत की मांग सही पाई जाने पर लोकायुक्त टीम एक्टिव हो गई।

टी स्टॉल पर सचिव को रिश्वत लेते पकड़ा

लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने गुरुवार को नेशनल हाईवे स्थित गुप्ता पेट्रोल पंप आगर के सामने मथुरा टी स्टॉल पर सचिव राजेश तिवारी को आवेदक से 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। लोकायुक्त की टीम ने आगर कोतवाली थाने में सचिव पर वैधानिक कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें: मंदसौर में लोकायुक्त की कार्रवाई : नगर पालिका सब इंजीनियर 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, नामांतरण के एवज में मांगे थे रुपए

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button