इंदौरमध्य प्रदेश

मंदसौर में लोकायुक्त की कार्रवाई : नगर पालिका सब इंजीनियर 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, नामांतरण के एवज में मांगे थे रुपए

मध्य प्रदेश में लगातार कार्रवाई के बाद भी रिश्वतखोरी के मामले थम नहीं रहे हैं। शुक्रवार को नया मामला मंदसौर जिले में सामने आया है। यहां उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने नगर पालिका के सब इंजीनियर को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। जमीन का नामांतरण करने के एवज में सब इंजीनियर ने 30 हजार रुपए की मांग की थी।

नामांतरण के नाम पर मांगे थे 30 हजार

जानकारी के मुताबिक, आवेदक गोपाल प्रसाद पसारी लक्कड़पीठा नई आबादी मंदसौर का रहने वाला है। वह जमीन का नामांतरण अपनी पत्नी के नाम कराना चाहता है। इसके लिए नगर पालिका परिषद मंदसौर में आवेदन किया था। इस संबंध में आवेदक से सब इंजीनियर महेश हाड़ा ने 30 हजार रुपए मांगे थे।

रिश्वत नहीं देने पर 6 महीने से मामला अटकाए था। आवेदक पहली किस्त के तौर पर 20 हजार रुपए पहले दे चुका था। इसके बाद आवेदक से 10 हजार रुपए की रिश्वत में से 8 हजार रुपए लेने पर सहमती बनी। आवेदक ने इसकी लोकायुक्त में शिकायत कर दी।

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

शुक्रवार को आवेदक से रिश्वत की दूसरी किस्त लेने के लिए आरोपी सब इंजीनियर और उसका सहयोगी सुनील माली मेला ग्राउंड पर मिले। जैसे ही आवेदक से 8 हजार रुपए की रिश्वत ली, वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम द्वारा आगे की कार्रवाई पुलिस थाना में की गई।

ये भी पढ़ें: सीहोर में लोकायुक्त की कार्रवाई : बिजली कंपनी का AE 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button