ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Sitaare Zameen Par Trailer : 18 साल बाद लौटे आमिर खान, ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर रिलीज, बच्चों के सपनों और जज्बे की कहानी फिर करेगी दिल छूने वाला जादू

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया। यह फिल्म उनकी 2007 की सुपरहिट ‘तारे जमीन पर’ का स्पिरिचुअल सीक्वल है। ट्रेलर के साथ ही फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह चरम पर पहुंच गया है।

कोच बने आमिर, दिव्यांग बच्चों को सिखाएंगे जिंदगी के मायने

‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान एक ऐसे बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं जो गुस्सैल और रूखे स्वभाव का है। एक गलती के चलते उसे सजा के तौर पर दिव्यांग बच्चों की टीम को कोचिंग देने की जिम्मेदारी मिलती है। शुरू में वह चिढ़ता है, लेकिन फिर बच्चों से जुड़ जाता है और उन्हें आत्मविश्वास के साथ मुकाबले के लिए तैयार करता है। फिल्म की टैगलाइन “सबका अपना-अपना नॉर्मल” दर्शकों को समावेशिता और करुणा का संदेश देती है।

इमोशन, ह्यूमर और इंस्पिरेशन का परफेक्ट तड़का

ट्रेलर हंसी, भावुकता और प्रेरणा से भरा हुआ है। कहानी में जहां बच्चों के संघर्ष और मासूमियत को दिखाया गया है, वहीं आमिर खान का ट्रांसफॉर्मेशन भी दिल को छूता है। फिल्म की दुनिया में ह्यूमर और इमोशन का खूबसूरत संतुलन नजर आता है।

जेनेलिया देशमुख के साथ आमिर की जोड़ी

‘सितारे जमीन पर’ से आमिर खान प्रोडक्शंस 10 नए टैलेंटेड कलाकारों को लॉन्च कर रहा है। इन नामों में अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सिमरन मंगेशकर और अन्य शामिल हैं। आमिर के साथ फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।

फिल्म का म्यूजिक ट्रैक बेहद खास होने वाला है, जिसे तैयार किया है मशहूर तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय ने। गानों के बोल लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने। स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है।

कब रिलीज होगी फिल्म ?

‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी सराही गई फिल्म बना चुके आर.एस. प्रसन्ना इस फिल्म के निर्देशक हैं। फिल्म का निर्माण आमिर खान, अपर्णा पुरोहित और रवि भगचंदका ने किया है। ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button