Manisha Dhanwani
5 Nov 2025
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां कचनी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने 22 वर्षीय युवक विनय पांडे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कथुरा गांव का निवासी था और बैढ़न के जिला अस्पताल से किडनी की रूटीन जांच कराकर अपने घर लौट रहा था।
परिजन के अनुसार, विनय लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित था और बनारस में उसका इलाज चल रहा था। उसके पिता संतोष पांडे किसान हैं, जिन्होंने बेटे के इलाज के लिए अपनी पांच एकड़ जमीन बेच दी थी। लेकिन बुधवार को रूटीन चेकअप के बाद लौटते वक्त हुए इस हादसे ने परिवार की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
हादसे के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते करीब 500 से ज्यादा लोग मुख्य सड़क पर जुट गए और जाम लगा दिया। भीड़ ने ट्रक पर पथराव कर उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। कुछ लोगों ने ट्रक पर पेट्रोल डालकर उसे जलाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने समय रहते आगजनी को रोक लिया।
पत्थरबाजी के दौरान मोरवा थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह घायल हो गए। उन्हें हाथ में चोट आई है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत घटनास्थल के आसपास की सभी दुकानों को बंद करा दिया और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया।
हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया। प्रशासन की ओर से प्रारंभिक रूप से माता-पिता को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई, लेकिन परिजन 20 लाख रुपए मुआवजा और परिवार को नौकरी देने की मांग पर अड़े रहे।
करीब 10 घंटे तक चली बातचीत और विवाद के बाद रात करीब 2 बजे समझौता हो सका। प्रशासन ने मृतक के पिता को एक प्राइवेट कंपनी (ओवर बर्डन मिट्टी खनन) में रोजगार देने और बहन को रेडक्रॉस या जिला अस्पताल में सरकारी नौकरी दिलाने पर सहमति जताई। इसके अलावा स्थानीय लोगों ने भी 70 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी।
घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि सिंगरौली में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन इन पर रोक लगाने में असफल रहा है। ग्रामीणों ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने, स्पीड ब्रेकर लगाने और भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण की मांग की है।
जिस ट्रक से हादसा हुआ, उसे पुलिस ने जब्त कर बैढ़न कोतवाली में खड़ा कर दिया है। ट्रक चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। हादसे से पैदा हुए तनाव के बाद प्रशासन सिंगरौली में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है।