ताजा खबरराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की साजिश नाकाम : बीजापुर में 45 किलो का IED बरामद, जवानों ने किया निष्क्रिय

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक शक्तिशाली परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) को बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया। सुरक्षाबलों के वाहन को निशाना बनाने के इरादे से नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया। लेकिन जवानों ने 45 किलो के आईईडी को बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया है।

222वीं बटालियन की टीम ने निकाला

पुलिस ने बताया कि 45 किलोग्राम वजन का यह विस्फोटक उपकरण इतना शक्तिशाली था कि यह एक मिनी ट्रक को उड़ा सकता था तथा 15 फीट गहरा गड्ढा भी कर सकता था। एक अधिकारी ने बताया कि चेरपाल-पालनार सड़क के नीचे लगाए गए आईईडी का पता सुबह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 222वीं बटालियन की एक टीम ने लगाया।

जवानों ने विस्फोटक किया निष्क्रिय

पुलिस अधिकारी ने बताया, “आईईडी में ‘कमांड स्विच मैकेनिज्म’ था, जो नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक आम तकनीक है। इसे इलाके में सुरक्षा बलों के वाहनों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था।” उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक उपकरण को निष्क्रिय कर दिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button