Shivani Gupta
24 Dec 2025
Shivani Gupta
13 Dec 2025
Aakash Waghmare
9 Dec 2025
Mithilesh Yadav
25 Nov 2025
अयोध्या में रामलला मंदिर पर होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। यह आयोजन 21 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगा, जिसके अंतिम दिन राम मंदिर के शिखर पर 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा भगवा ध्वज फहराया जाएगा। इस मौके पर माहौल कुछ वैसा ही होगा जैसा प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान देखा गया था।
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर ध्वज स्थापित करेंगे। इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। साथ ही, प्रधानमंत्री जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना का निरीक्षण करेंगे और विकसित उत्तर प्रदेश अभियान की प्रगति की समीक्षा करेंगे, जिसके तहत अब तक 5 लाख से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही वे दुनिया के सबसे बड़े स्काउट और गाइड जंबूरी के प्रतिभागियों को आमंत्रित करेंगे, जिसमें 35,000 से ज्यादा कैडेटों के शामिल होने की उम्मीद है।
वहीं, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने बताया कि 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर के 161 फुट ऊंचे शिखर पर 42 फुट ऊंचे खंभे पर भगवा ध्वज फहराया जाएगा। यह ध्वज वाल्मीकि रामायण में वर्णित सूर्य, ओम और कोविदार वृक्ष के प्रतीकों से सजा होगा। बता दें, ध्वजारोहण से पहले 21 नवंबर से 25 नवंबर तक पांच दिवसीय समारोह आयोजित किया जाएगा। यह अनुष्ठान अयोध्या और काशी के आचार्यों द्वारा संपन्न कराया जाएगा। वहीं, ध्वज को 360 डिग्री घूमने वाले बॉल-बेयरिंग सिस्टम पर लगाया जाएगा, जिससे वह तेज हवाओं (60 किमी प्रति घंटा तक) को भी झेल सके।