ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : बालकनी से गिरकर छात्रा की मौत, परिजन ने बताया कपड़े सुखाते समय फिसला पैर, जांच में जुटी पुलिस

भोपाल। शहर में 9वीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा एक अपार्टमेंट की 5वीं मंजिल स्थित फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना शहर के कोलार स्थित अल्टीमेट कैंपस में गुरुवार शाम को हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, परिजनों ने बताया कि कपड़े सुखाते समय रिया कटारे का पैर फिसल गया, जिससे वह से गिर गई। लेकिन बिल्डिंग के निवासियों और माली का कहना है कि यह एक खुदकुशी का मामला है। रिया के पिता राजेश कटारे पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, कॉलोनी में पुलिस के वाहन से आते थे। वह स्वयं को इंस्पेक्टर बताते हैं। घटना से पहले रिया लगभग 6 घंटे से लापता थी।

युवकों ने आवाज देकर बताया

घटना के समय कॉलोनी में माली का काम करने वाले राजेंद्र माली घटना स्थल से करीब 50 मीटर की दूरी पर काम कर रहा था। तभी युवकों ने आवाज देकर बताया कि लड़की बालकनी से गिर गई है। आनन-फानन में परिजन नीचे आए और उसे लेकर अस्पताल गए। फ्लैट में दो बालकनी हैं, लेकिन छात्रा कलियासोत नहर की तरफ वाली बालकनी से नीचे गिरी।

वहीं अपार्टमेंट में काम करने वाले एक अन्य कर्मचारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह 10 बजे छात्रा बिना बताए घर से निकली थी। उसके पिता और भाई उसे तलाशते रहे थे। लेकिन शाम को 4 बजे किशोरी लौट आई थी। घर लौटने के चंद मिनट बाद ही वह बालकनी से नीचे गिर गई।

जांच में होगा सही कारणों का खुलासा

कोलार थाना प्रभारी संजय सोनी ने बताया है कि एक छात्रा की बालकनी से गिरकर मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, यह हादसा कपड़े सुखाते समय पैर फिसलने के कारण हुआ। हालांकि, अभी तक विस्तृत बयान दर्ज नहीं किए गए हैं और जांच जारी है। जांच में हादसे के सही कारणों का खुलासा होगा।

ये भी पढ़ें- Bhopal Traffic Problem : 9 महीने में मिलेगी प्रभात चौराहे पर ट्रैफिक जाम से निजात, थ्री-टियर सिस्टम पर होगा फ्लाईओवर का निर्माण, मंत्री सारंग ने किया निरीक्षण

संबंधित खबरें...

Back to top button