
गुजरात के बनासकांठा की एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया, जहां बॉयलर फटने से 18 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 3 की हालत गंभीर है। वहीं, 5 मजदूर मामूली रूप से घायल हैं। यह घटना डीसा के धुनवा रोड स्थित दीपक ट्रेडर्स नामक फैक्ट्री में हुई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों के लिए यह हादसा जानलेवा साबित हुआ।
फैक्ट्री में हुआ भयंकर विस्फोट
बॉयलर के फटने से फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसमें फैक्ट्री के कामकाजी मजदूर उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में अब तक सात मजदूरों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि अन्य मजदूरों की तलाश जारी है। दुर्घटना के बाद फैक्ट्री में मलबा फैल गया, जिसमें कुछ मजदूर दबे हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
कंपनी के पास सिर्फ बेचने का लाइसेंस
घटना के बाद जांच में यह बात सामने आई है कि दीपक ट्रेडर्स फैक्ट्री के मालिक खूबचंद सिंधी के पास केवल पटाखा बेचने का लाइसेंस था, जबकि पटाखे बनाने का कोई लाइसेंस नहीं था। इस सूचना के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है और स्थानीय अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया है कि फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
दूर-दूर तक बिखरे मजदूरों के अंग
घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक विस्फोट इतना भीषण था कि मजदूरों को भागने का कोई अवसर नहीं मिला। कई मजदूरों के अंग फैक्ट्री के आसपास के खेतों में भी बिखर गए। विस्फोट के बाद की स्थिति को देखकर घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह दुर्घटना अत्यंत भयानक और दर्दनाक थी।
अस्पताल में चल रहा इलाज
घायलों के बारे में डीसा एसडीएम नेहा पांचाल ने बताया कि तीन मजदूरों की स्थिति गंभीर है और वे 40 प्रतिशत से अधिक जल चुके हैं। सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रशासन की ओर से हादसे के कारणों की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें- जेल में रहते इमरान खान दूसरी बार नोबेल पीस प्राइज के लिए नॉमिनेट, मानवाधिकारों को बढ़ावा देने के लिए हुआ नामांकन