इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर के हीरानगर में गरबा खेलते पकड़ाया आमिर खान, युवती को बालाघाट से लाया था, मोबाइल में कई लड़कियों के साथ अश्लील फोटो

इंदौर। हीरानगर इलाके में स्थित एक गरबा पंडाल में फिर एक वर्ग विशेष के युवक को पकड़ा गया। जिस पर बालाघाट जिले से एक युवती को अपहरण कर लाने का आरोप है। बुधवार रात को युवक अपने युवती को लेकर गरबा पंडाल पहुंचा, जहां अन्य युवतियों के साथ गरबा कर रहा था। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया। मामले को लेकर बालाघाट पुलिस से भी संपर्क किया गया है।

महिला कार्यकर्ता ने दी सूचना

दरअसल, लड़की के पिता ने 15 सितंबर को बालाघाट थाना में अपनी बेटी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, लड़की को आमिर खान उर्फ अमन नामक युवक ने अपहरण कर लिया था और इंदौर लाकर यहां गरबा पंडाल में ले आया। वहीं हीरानगर पुलिस ने बताया कि 9 अक्टूबर की रात एमआर 10 पर वैभव श्री गार्डन में आरकेई नवरात्रि डांडिया नाइट गरबा का आयोजन किया गया था। जहां पर आमिर लड़कियों के साथ गरबा करने पहुंचा था। जहां पर हिंदू जागरण मंच से जुड़ी महिला कार्यकर्ता ने इसकी सूचना संगठन के लोगों को दी।

देखें वीडियो

मोबाइल में मिले लड़कियों के साथ अश्लील फोटो

इंदौर में आयोजित आरकेई नवरात्रि डांडिया नाइट गरबा इवेंट में गरबा खेलते वक्त आरोपी युवक को एक हिंदू महिला कार्यकर्ता ने पहचाना और उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर सवाल उठाए। इसके बाद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने युवक से पूछताछ की और उसे पकड़ लिया। साथ ही उसकी पीटाई भी कर दी जब युवक से पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम आमिर खान बताया। जब उसका मोबाइल चेक किया तो उसमें कई लड़कियों के साथ अश्लील फोटो और चैटिंग भी मिली है।

कार्यकर्ताओं ने मोबाइल पुलिस को सौंप दिया है। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने युवक को तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया। मंच के जिला संयोजक राजकुमार टेटवाल, मानसिंह राजावत, राजेश कुशवाह, कृष्णा वाघ, तपन भौरजार, कपिल कौशल, और बीरेंद्र कुशवाह सहित अन्य कार्यकर्ता घटनास्थल पर मौजूद थे।

बालाघाट पुलिस से किया संपर्क

इंदौर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इसके अलावा, बालाघाट पुलिस से भी संपर्क किया गया है। आमिर के वॉट्सऐप से यह भी पता चला है कि बालाघाट के बैहर इलाके से लड़की को सिंतबर 2024 में अपहरण कर इंदौर लाया था। आरोपी पर यह भी आरोप है कि उसने कई हिंदू लड़कियों से अश्लील चैटिंग की थी और उनके साथ संपर्क बनाने की कोशिश की थी। उसके खिलाफ कई अन्य शिकायतें भी मिली थीं, जिनमें उसने अन्य लड़कियों से भी संपर्क बनाने की कोशिश की थी। आमिर पर अभी प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button