Aakash Waghmare
22 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉनी डेप एक बार फिर अपने सबसे पसंदीदा किरदार कैप्टन जैक स्पैरो के रूप में पर्दे पर लौट सकते हैं। ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ फ्रेंचाइजी के निर्माता जैरी ब्रकहाइमर ने हाल ही में इस संभावना पर खुलकर बात की और संकेत दिए कि यदि सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो दर्शक जल्द ही उन्हें छठी पाइरेट्स फिल्म में देख सकते हैं।
वैरायटी को दिए एक इंटरव्यू में ब्रकहाइमर ने बताया कि जॉनी डेप के साथ एक नई पाइरेट्स फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह स्क्रिप्ट पर निर्भर करेगा। अगर डेप को किरदार की लिखावट पसंद आती है तो वे जरूर काम करेंगे।
निर्माता ने कहा, “हम अभी भी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। हम फिल्म बनाना चाहते हैं, बस सही स्क्रिप्ट मिलनी बाकी है। हम लगभग वहां तक पहुंच चुके हैं।”
बकहाइमर पहले भी साफ कर चुके हैं कि अगर पाइरेट्स की नई फिल्म बनेगी, तो वह फ्रेंचाइजी का रीबूट होगी। इसके बावजूद उन्होंने कहा, “अगर यह मेरे हाथ में होता, तो जॉनी डेप जरूर इसका हिस्सा होते। मैं उन्हें पसंद करता हूं, वे मेरे अच्छे दोस्त हैं और एक अद्भुत कलाकार हैं। उन्होंने कैप्टन जैक के किरदार को अपनी अनोखी शैली दी। यह किरदार स्क्रिप्ट में वैसा नहीं था, बल्कि उन्होंने खुद इसमें Pepe Le Pew और Keith Richards का मिश्रण लाकर इसे जीवंत बना दिया।”
ये भी पढ़ें: भाजपा का आरोप, भारतीय नागरिकता से पहले ही सोनिया गांधी बनीं वोटर, रायबरेली में एक पते पर 47 मतदाता मौजूद
जॉनी डेप ने 2003 से 2017 के बीच ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ की पांच फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं और ग्लोबल स्तर पर 650 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की कमाई की। हालांकि, 2022 में एम्बर हर्ड के साथ कानूनी विवाद और चर्चित ट्रायल के बाद डिज्नी-स्पॉन्सर्ड यह सीरीज अनिश्चित स्थिति में चली गई।
कानूनी विवादों के बाद से जॉनी डेप हॉलीवुड से बाहर स्वतंत्र फिल्मों और अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रहे हैं। फिलहाल, पाइरेट्स सीरीज के लिए स्क्रिप्ट पर काम जारी है और अगर सब कुछ सही रहा, तो प्रशंसक एक बार फिर कैप्टन जैक स्पैरो को बड़े पर्दे पर देख पाएंगे।