विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में शुक्रवार को हादसा हो गया। सिविल लाइन थाना अंतर्गत ग्राम आदमपुर में जर्जर हो चुके स्कूल की छत भर-भराकर गिर गई। इस दौरान दो व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
कब हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, घटना आज दोपहर को उस वक्त हुआ जब आदमपुर निवासी 35 वर्षीय जमील खान और 18 वर्षीय असद खान भवन को तोड़ने का काम कर रहे थे। तभी अचानक असद के पिता और उपसरपंच पति आविद खान, खाना खाने के लिए असद को बुलाने पहुंचे। इसी दौरान क्षतिग्रस्त भवन की छत अचानक भर-भरा कर नीचे आ गिरी, जिसमें दबकर जमील खान और उपसरपंच पति आविद खान और असद खान गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद जमील और आविद को मृत घोषित कर दिया। वहीं, असद का इलाज चल रहा है।
विधायक ने पीड़िता परिवार से की मुलाकात
घटना की जानकारी लगने के बाद विदिशा विधायक शशांक भार्गव जिला अस्पताल पहुंचे और दुखी परिवार से बात कर उन्हें सांत्वना दी। वहीं शासन स्तर से मृत्यु के लिए तुरंत राशि उपलब्ध कराने और अपनी तरफ से 10 हजार की राशि दिए जाने की घोषणा की है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1700114532394287325
मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें